राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के पूर्व विधायक और अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामजी भारती ने अपनी पत्नी संगीता भारती के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रामजी भारती ने कहा "उनकी संगीता भारती से शादी हुए लगभग 20-22 साल हो गए हैं. पत्नी खुद को और दोनों बच्चों को परेशान करने का आरोप लगाया है. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक अपने नाबालिग छोटे बेटे के साथ पीसी लेने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: Weather Alerts: क्या होता है मौसम विभाग के अलर्ट और उसके रंग का महत्व ?
वहीं रामजी भारती की पत्नी ने अलग-अलग जगहों पर पीसी लेकर पति के खिलाफ प्रताड़ित करने और दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप बीते दिनों लगाया था. पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को पूर्व विधायक रामजी भारती ने बेबुनियाद और राजनीतिक छवि खराब करने का षड्यंत्र बताया है.
रामजी भारती ने अपनी पत्नी संगीता भारती के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शादी साल 2000 में रायपुर निवासी संगीता के साथ उनकी शादी हुई थी. शादी के चार साल बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आना शुरू हो गया. आये दिन मेरे साथ मारपीट करना, बच्चों को खाना नहीं देना और बच्चो से मारपीट करना ये सब शामिल था. 90 वर्षीय मेरी मां के साथ चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करती थी. घर से निकाल दी, लेकिन मामला चलता रहा क्योंकि मैं राजनीति से जुड़ा हुआ हूं. डोंगरगढ़ का विधायक रहा हूं. साथ ही आयोग का दो कार्यकाल अध्यक्ष पद पर रहा हूं.
रामजी भारती ने कहा कि सामाजिक प्रतिष्ठा और राजनीतिक का ख्याल रखते हुए ये सब सहता रहा. लेकिन पत्नी के लगातार व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. पत्नी के क्रूरता पूर्व व्यवहार, पत्नी द्वारा खाना नहीं बनाना और खाना बनाने वाले के साथ मारपीट करना और बच्चो को खाना बनाकर नहीं देना यह सब बर्दास्त से बाहर हो गया.
16 दिसंबर 2020 को कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए आवेदन दिया. जिससे झुब्ध होकर पत्नी ने मेरे खिलाफ महिला आयोग, सखी सेंटर, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, राजनांदगांव एसपी और एसपी रायपुर, आईजी डीजीपी, इनकम टेक्स जैसे तमाम जगहों पर मेरे खिलाफ शिकायत की है. सभी जगह जांच में मैं निर्दोष साबित हुआ हूं और शिकायत झूठी पाई गई है. पत्नी मेरे खिलाफ डोंगरगढ़ और रायपुर में लगभग तीन पीसी लेकर अलग-अलग आरोप लगया गया है. जोकि बेबुनियाद है मेरे राजनीतिक करियर को धूमिल करने और षड्यंत्र पूर्वक मेरे खिलाफ आरोप लगा रही है.