राजनांदगांव: पूर्व सीएम और राजनांदगांव से विधायक डॉ रमन सिंह ने जिले के लिए आर्थिक मदद पेश की है. रमन सिंह ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये और 50 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए हैं. डॉ रमन सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विधायक निधि से 25 लाख रुपए की स्वीकृति वेंटीलेटर मशीन और कोविड संबंधित उपकरण खरीदने के लिए दिया है. साथ ही डॉ. रमन सिंह ने 50 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर विधायक कार्यालय में जनता की सेवा हेतु उपलब्ध कराए हैं.
रमन सिंह ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी मदद पहुंचाई
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने इसे बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को कोरोना संक्रमण काल में सिलेंडर की भारी किल्लत की जानकारी दी गई थी. जिसके कारण 15 सिलेंडर पूर्व में भेजे गए थे. जोकि कम पड़ रहे थे. इस बारे में अभिषेक सिंह से बात की गई . जिसके बाद तत्काल ही 50 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर शनिवार को विधायक कार्यालय में पहुंचाए गए.
रमन सिंह ने लोगों से घर पर रहने की अपील की
डॉ रमन सिंह ने नगर की जनता को करोना संक्रमण काल की महत्वपूर्ण घड़ी में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए घर पर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि राजनांदगांव की जनता को सिलेंडर की जरूरत पड़ने पर भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, तरुण लहरवानी,अतुल रायजादा, रोहित चन्द्राकर, मोनू बहादुर सिंह और किशुन यदु से मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैकमार्केटिंग करते दुर्ग में डॉक्टर गिरफ्तार
रमन सिंह ने जनता से आह्वान भी किया कि ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग होने पर तुरंत ही सिलेंडर वापस लौटाएं ताकि दूसरे लोगों की जीवन को बचाने में सहयोग मिल सके. सिलेंडर विधायक कार्यालय अनुपम नगर रोड से निशुल्क लिया जा सकता है. इस हेतु विधायक कार्यालय प्रभारी उत्तम कुमार के मोबाइल नंबर पर 97553 32220 संपर्क किया इसके बाद आधार कार्ड जमा कर, ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क ले जाया जा सकता है.