राजनांदगांव: लोगों को प्रकृति के करीब लाने के लिए नगर निगम ने प्लानिंग तैयार की है. इस प्लानिंग के तहत लोगों को प्रकृति से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. शहर में पुष्प महोत्सव का आयोजन कराने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है. 13 फरवरी से शहर के आनंद वाटिका में पुष्प महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
पुष्प महोत्सव में अलग-अलग कॉम्पटिशन आयोजित किए जाएंगे. इनके जरिए लोगों को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया जाना है. नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि इस महोत्सव में नृत्य, चित्रकला, रंगोली जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा आकर्षक बागवानी को लेकर भी अलग-अलग कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
घर में बनाए गार्डन का भी होगा मूल्यांकन
आयुक्त कौशिक ने बताया कि शहर के लोग अपने घरों में बनाए गार्डन और बागवानी को भी सजाएं, उनका भी मूल्यांकन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एकल और संस्था दोनों को ही अलग-अलग प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही अलग-अलग कैटेगरी में उनका मूल्यांकन भी किया जाएगा. प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागी या संस्था को नगर निगम की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा.
मातृ पितृ दिवस भी मनाया जाएगा
उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को आनंद वाटिका में मातृ-पितृ दिवस का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा देश के अलग-अलग प्रदेशों से भी फूलों के अलग-अलग किस्म की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. इससे लोगों को प्रकृति के खूबसूरती देखने को मिलेगी.