ETV Bharat / state

छुईखदान ब्लॉक में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, आसपास के गांवों दहशत - rajnandgaon corona update news

छत्तीसगढ़ के ग्रीन जोन रहे राजनांदगांव के छुईखदान ब्लॉक में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है, क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मजदूर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लौटा है.

First corona positive patient found in chhuikhadan block
छुईखदान ब्लॉक में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:13 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: अब तक ग्रीन जोन में शामिल छुईखदान ब्लॉक में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. लिमों गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रायपुर एम्स ने शुक्रवार देर रात मजदूर के पॉजिटिव होने की पुष्टी की है.

बताया जा रहा है कि मजदूर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लौटा था, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे एहतियात के साथ मजदूर को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें:-बड़ी लापरवाही: नाबालिग की शादी के लिए प्रशासन ने दी मंजूरी, पंचायत ने रुकवाई

ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद प्रवासी मजदूर के ट्रेवल हिस्ट्री ढूंढने में स्वास्थ्य जुटा हुआ है, ताकि उसके सम्पर्क में आये लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके. जिले में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सकते में हैं.

पढ़ें:-राजनांदगांव: खैरागढ़ में 132 गर्भवती महिलाओं का रैपिड टेस्ट से लिया गया सैंपल

इलाके में हड़कंप
छुईखदान ब्लॉक के गंडई से लगे लिमों गांव में कोरोना मरीज मिलने की खबर के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के गांव में दहशत का महौल है. वहीं अब लोग नियमों का पालन करते दिख रहे हैं. साथ ही प्रशासन भी अब मुस्तैद नजर आ रहा है.

राजनांदगांव/खैरागढ़: अब तक ग्रीन जोन में शामिल छुईखदान ब्लॉक में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. लिमों गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रायपुर एम्स ने शुक्रवार देर रात मजदूर के पॉजिटिव होने की पुष्टी की है.

बताया जा रहा है कि मजदूर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लौटा था, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे एहतियात के साथ मजदूर को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड-19 अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें:-बड़ी लापरवाही: नाबालिग की शादी के लिए प्रशासन ने दी मंजूरी, पंचायत ने रुकवाई

ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद प्रवासी मजदूर के ट्रेवल हिस्ट्री ढूंढने में स्वास्थ्य जुटा हुआ है, ताकि उसके सम्पर्क में आये लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके. जिले में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सकते में हैं.

पढ़ें:-राजनांदगांव: खैरागढ़ में 132 गर्भवती महिलाओं का रैपिड टेस्ट से लिया गया सैंपल

इलाके में हड़कंप
छुईखदान ब्लॉक के गंडई से लगे लिमों गांव में कोरोना मरीज मिलने की खबर के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के गांव में दहशत का महौल है. वहीं अब लोग नियमों का पालन करते दिख रहे हैं. साथ ही प्रशासन भी अब मुस्तैद नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.