राजनांदगांव : बिलासपुर की ओर से आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी में शनिवार की शाम अचनाक आग लग गई. घटना परमालकलसा स्टेशन की है. सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी को खड़ा कर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फिलहाल आग बुझाकर मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया है.
पढ़ें: कवर्धा : तेज रफ्तार पीकअप पलटी, 20 से ज्यादा महिलाएं घायल
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के पास ऑउटर में कोयले से भरी मालगाड़ी पर लगी आग को बुझाया गया. जीआरपी टीआई ने बताया कि मालगाड़ी में आग पूरी तरह से नहीं लगी थी इसलिए इस पर जल्द ही काबू पा लिया गया. इस घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.