ETV Bharat / state

विवादों में कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी, पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप - कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी का मामला

एक बार फिर कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी विवादों में घिर गए हैं. निखिल द्विवेदी पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. और उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:36 PM IST

राजनांदगांव: कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. निखिल पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगा है. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि सोमवार की रात निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर होटल राजइंपीरियल में अप्रिय घटना होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस पार्टी को होटल के लिए रवाना किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर पुलिस टीम को कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं लगी. जिसके बाद पुलिसकर्मी वापस लौट गए. इस बात से गुस्साए कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने थाने पहुंचकर गाली गलौच और पुलिसकर्मी से मारपीट की.

एक बार फिर कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी विवादों में घिर गए

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सोमवार रात करीब एक बजे निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर ड्यूटी में तैनात हेडकांस्टेबल मिलन साहू को एक होटल में अप्रिय घटना होने की खबर दी.
  • सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम इंचार्ज ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को घटना स्थल पर भेजा.
  • मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को कोई अप्रिय घटना नहीं दिखी
  • कुछ देर बाद निखिल द्विवेदी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गया और पुलिस वालों से अभद्र भाषा में बात करने लगा.
  • कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर उसने वहां मौजूद हवलदार से मारपीट की.

हेड कांस्टेबल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने निखिल द्विवेदी के खिलाफ धारा 186, 294, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है

पढ़ें- कांग्रेस सेवादल के व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला

घटना के खिलाफ पुलिसकर्मियों में गुस्सा
इस घटना के बाद पुलिसकर्मी गुस्से में हैं. और आला अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है. लेकिन मामले में पर्याप्त धाराएं नहीं लगाई है. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों की नाराजगी और बढ़ती जा रही है. हालांकि इस मामले में कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने लगाए पुलिस पर आरोप

वहीं मामले में कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी का कहना है कि, 'घटना की जानकारी देने के लिए जब उसने पुलिस को फोन किया तो पुलिस की ओर से गाली-गलौच कर अपशब्द का प्रयोग किया गया था. जिससे उसे भी गुस्सा आ गया जिसके कारण विवाद और बढ़ गया. निखिल ने बताया की पुलिस वाहवाही लूटने के लिए उस पर आरोप लगा रही है.

राजनांदगांव: कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. निखिल पर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट और पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगा है. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि सोमवार की रात निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर होटल राजइंपीरियल में अप्रिय घटना होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस पार्टी को होटल के लिए रवाना किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर पुलिस टीम को कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं लगी. जिसके बाद पुलिसकर्मी वापस लौट गए. इस बात से गुस्साए कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने थाने पहुंचकर गाली गलौच और पुलिसकर्मी से मारपीट की.

एक बार फिर कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी विवादों में घिर गए

जानिए क्या है पूरा मामला

  • सोमवार रात करीब एक बजे निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर ड्यूटी में तैनात हेडकांस्टेबल मिलन साहू को एक होटल में अप्रिय घटना होने की खबर दी.
  • सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम इंचार्ज ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को घटना स्थल पर भेजा.
  • मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को कोई अप्रिय घटना नहीं दिखी
  • कुछ देर बाद निखिल द्विवेदी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गया और पुलिस वालों से अभद्र भाषा में बात करने लगा.
  • कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर उसने वहां मौजूद हवलदार से मारपीट की.

हेड कांस्टेबल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने निखिल द्विवेदी के खिलाफ धारा 186, 294, 353 के तहत अपराध दर्ज किया है

पढ़ें- कांग्रेस सेवादल के व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस तक पहुंचा मामला

घटना के खिलाफ पुलिसकर्मियों में गुस्सा
इस घटना के बाद पुलिसकर्मी गुस्से में हैं. और आला अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है. लेकिन मामले में पर्याप्त धाराएं नहीं लगाई है. जिसकी वजह से पुलिसकर्मियों की नाराजगी और बढ़ती जा रही है. हालांकि इस मामले में कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने लगाए पुलिस पर आरोप

वहीं मामले में कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी का कहना है कि, 'घटना की जानकारी देने के लिए जब उसने पुलिस को फोन किया तो पुलिस की ओर से गाली-गलौच कर अपशब्द का प्रयोग किया गया था. जिससे उसे भी गुस्सा आ गया जिसके कारण विवाद और बढ़ गया. निखिल ने बताया की पुलिस वाहवाही लूटने के लिए उस पर आरोप लगा रही है.

Intro:राजनांदगांव। लगातार विवादों में बने रहने वाले कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी एक बार फिर कथित रूप से पुलिस के साथ मारपीट किए जाने के मामले फंसते दिखाई दे रहे हैं सोमवार की रात राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम में एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने उन पर एफ आई आर दर्ज की है हालांकि इस मामले में कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी कुछ भी कहने से साफ इनकार कर रहे हैं।


Body:बता दें कि कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में हेडकांस्टेबल मिलन साहू से मारपीट की है हेड कांस्टेबल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने निखिल द्विवेदी के खिलाफ धारा 186, 294, 353 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे निखिल द्विवेदी के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर ड्यूटी में तैनात हेडकांस्टेबल मिलन साहू को यह बताया गया कि होटल राजइंपीरियल के भीतर अप्रिय घटना हो रही है। सूचना के आधार पर कंट्रोल रूम ड्यूटी पर तैनात हेडकांस्टेबल के द्वारा वायरलेस से पाईट चलाकर लालबाग पुलिस और पेट्रोलिंग पार्टी को घटना स्थल के लिए रवाना होने कहा गया है। मौके पर पुलिस पार्टी के पहुंचने पर किसी भी प्रकार की घटना की कोई जानकारी पुष्ट नहीं हुई। कुछ देर बाद निखिल द्विवेदी का पुलिस कंट्रोल रूप में फिर फोन आया और फोन पर ही गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा। थोड़ी देर बाद निखिल द्विवेदी स्वंय पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गया और फोन कौन उठाया था कहकर गाली गलौच करने लगा। जानकारी के अनुसार इस दौरान निखिल ने हेड कांस्टेबल मिलन साहू से मारपीट भी की, जिसका स्टाप में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया। बताया जाता है कि घटना के दौरान कंट्रोल में दिनेश पटेल, सैनिक किशन साहू, दुलार सेन, विरेंद्र मंडावी, थानसिंह मौजूद थे।

पुलिस जवान पीट गया

राजनांदगांव शहर के भीतर पुलिस कंट्रोल रूप में कांग्रेस नेता ने दादागिरी कर दी, गुंडागर्दी हो गई....हेडकांस्टेबल मार खा गया और शहर कोतवाली के टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं यहां तक कि मीडिया से भी उन्होंने बातचीत करने से साफ मना कर दिया कि आई का कहना है कि इस मामले में उच्च अधिकारी ही कुछ बता पाएंगे।

Conclusion:पुलिस कर्मियों में आक्रोश

इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है पुलिस के आला अधिकारी और कोतवाली टीआई ने जिस तरीके से इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया इस बात को लेकर के पुलिस कर्मियों का मनोबल गिर गया है हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में f.i.r. दर्ज की है लेकिन मामले में पर्याप्त धाराएं नहीं लगाई गई है इसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल गिर रहा है।
Last Updated : Nov 13, 2019, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.