ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 1 लाख 72 हजार किसानों को मिलेगा न्याय योजना का लाभ - राजनांदगांव किसान को लाभ

राजनांदगांव में राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ 1 लाख 72 हजार किसानों को मिलेगा. इसकी पहली किस्त गुरुवार से किसानों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी.

farmers of rajnandgaon
राजनांदगांव में किसानों को मिला न्याय योजना का लाभ
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:32 PM IST

Updated : May 22, 2020, 12:53 AM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे किसानों को शासन ने बड़ी राहत दी है. राज्य शासन ने धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि देने की घोषणा कर दी है. जिले के 1 लाख 72 हजार किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिलेगा, हालांकि किसानों को अंतर राशि तीन से चार किस्त में दी जाएगी. जिसकी पहली किस्त गुरुवार से किसानों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी.

खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर जिले में 68 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है. इसके तहत 1 लाख 72 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य में धान बेचा है. राज्य शासन ने किसानों से मोटा धान 1815 रुपए और पतले धान की 1835 रुपये में खरीदी की गई है. जबकि कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने का वादा किया था. उसकी अंतर राशि 685 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खाते में सीधे डाली जाएगी.

पढ़ें- 4 साल में हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: CM बघेल

आर्थिक संकट से उबरेंगे किसान

समर्थन मूल्य में बेचे गए धान की अंतर राशि मिलने के बाद किसान आर्थिक संकट से उबर जाएंगे. क्योंकि पहले खरीफ सीजन में बदले मौसम की वजह से फसल बर्बाद हुई. वहीं रबी फसल भी बारिश और ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई. इससे किसानों को भारी नुकसान झेलनी पड़ी है. लेकिन पहले बीमा की राशि और अब अंतर राशि मिलने के बाद किसानों को राहत मिलेगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में किसान न्याय योजना की शुरुआत कर दी है. वहीं राज्य के किसानों में खुशी का माहौल है. आने वाले दिनों में खेती शुरू होने वाली है. किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा.

खैरागढ़/राजनांदगांव: लॉकडाउन की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे किसानों को शासन ने बड़ी राहत दी है. राज्य शासन ने धान के समर्थन मूल्य की अंतर राशि देने की घोषणा कर दी है. जिले के 1 लाख 72 हजार किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ मिलेगा, हालांकि किसानों को अंतर राशि तीन से चार किस्त में दी जाएगी. जिसकी पहली किस्त गुरुवार से किसानों के खाते में आनी शुरू हो जाएगी.

खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर जिले में 68 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है. इसके तहत 1 लाख 72 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य में धान बेचा है. राज्य शासन ने किसानों से मोटा धान 1815 रुपए और पतले धान की 1835 रुपये में खरीदी की गई है. जबकि कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने का वादा किया था. उसकी अंतर राशि 685 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खाते में सीधे डाली जाएगी.

पढ़ें- 4 साल में हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: CM बघेल

आर्थिक संकट से उबरेंगे किसान

समर्थन मूल्य में बेचे गए धान की अंतर राशि मिलने के बाद किसान आर्थिक संकट से उबर जाएंगे. क्योंकि पहले खरीफ सीजन में बदले मौसम की वजह से फसल बर्बाद हुई. वहीं रबी फसल भी बारिश और ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई. इससे किसानों को भारी नुकसान झेलनी पड़ी है. लेकिन पहले बीमा की राशि और अब अंतर राशि मिलने के बाद किसानों को राहत मिलेगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में किसान न्याय योजना की शुरुआत कर दी है. वहीं राज्य के किसानों में खुशी का माहौल है. आने वाले दिनों में खेती शुरू होने वाली है. किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा.

Last Updated : May 22, 2020, 12:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.