राजनांदगांव/खैरागढ़: फसल बीमा का प्रीमियम जमा करने के बाद भी किसानों बीमा राशि नहीं मिलने की शिकायत सामने आई है. बीमा कंपनी की लापरवाही के चलते किसान इस योजना से वंचित हो गए हैं. बताया जा रहा है कि भंडारपुर शाखा में बीते साल क्षेत्र के करीब 1 हजार 600 किसानों ने फसल बीमा कराया था. वहीं बैंक ने किसानों की प्रीमियम राशि भी बीमा कंपनी को भेज दी थी, लेकिन इलाके के 815 किसानों को बीमा दावा भुगतान के दौरान कंपनी ने राशि नहीं दी, जिसकी शिकायत किसानों ने कलेक्टर से की है. शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम और कृषि विभाग एसडीओ सहित लीड बैंक प्रबंधक को मिलाकर तीन सदस्यीय जंच कमेटी का गठन किया गया है.
एसडीएम ने ली बैठक
एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग के फसल बीमा योजना की समीक्षा की. वहीं भंडारपुर बैंक में बीमा राशि नहीं मिलने पर भी चर्चा की. जिसमें शुरुआती तौर पर बीमा राशि कंपनी की ओर से लेटलतीफी सामने आ रही है. हालांकि इसकी जांच प्रक्रिया अभी जारी है. कृषि विभाग एसडीओ एके गुप्ता ने बताया कि भंडारपुर शाखा ने बीमा कराने वाले किसानों की प्रीमियम राशि को बीमा कंपनी ने 10 महीने तक अपने पास रखा था.
SPECIAL: अधूरी है पीएम आवास योजना से आशियाने की आस, पहली किश्त देकर भूल गए साहब
कंपनी ने वापस की प्रीमियम की राशि
एसडीओ ने बताया कि 10 महीने बाद किसानों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज पूरा नहीं होने का हवाला देकर प्रीमियम राशि को वापस कर दिया गया. जबकि बैंक ने समय पर किसानों की बीमा की प्रीमियम राशि काटकर कंपनी को भेज दी थी. कागजातों सहित दस्तावेजों को पूरा करने पखवाड़े भर का समय होता है. इसके बाद भी बीमा कंपनी ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की. एसडीओ एके गुप्ता ने बताया कि प्रांरभिक तौर पर इस तरह की जानकारी सामने आई है. किसानों सहित बैंक अधिकारियों से बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.