ETV Bharat / state

राजनांदगांव : ग्रामीणों ने की डोनिश के हत्यारों को फांसी देने की मांग - हत्यारों को फांसी देने की मांग

डोंगरगांव में 9 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. उसका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया था. इसके बाद से ही ग्रामीणों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग तेज कर दी है.

family demanded hanging of killers of Donish in rajnandgaon
हत्यारों को फांसी देने की मांग
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 7:26 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव : दिसंबर में अपहृत 9 साल के बच्चे डोनिश राणा का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. डोनिश का उसके ही पड़ोसियों ने फिरौती के लालच में अपहरण कर हत्या कर दी थी. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं परिजन सहित ग्रामीणों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

हत्यारों को फांसी देने की मांग

बच्चे की हत्या के बाद परिजन ने जिला बार एसोसिएशन और प्रदेश बार एसोसिएशन को आवेदन देकर आरोपियों को कानूनी मदद नहीं देने की मांग की है. वहीं नगर की समाजसेवी संस्था शेरा क्लब, कसौंधन वैश्य समाज, विप्र फाउंडेशन सहित अनेक संस्थाओं और नागरिकों ने डोनिश के हत्यारों को फांसी देने की मांग शासन-प्रशासन और न्यायपालिका से की है.

बता दें कि 26 दिसंबर 2019 को बिड़ौरा थाने के अंतर्गत सहसपुर लोहारा से 9 साल के डोनिश राणा का अपहरण किया गया था. पुलिस को खोजबीन के दौरान बच्चे का शव पास के ही जंगल से बरामद हुआ. इसके बाद शक के आधार पर 4 लोगों से पूछताछ की गई थी. इसमें सभी ने अपहरण कर सिर कुचलकर हत्या करने की बात कबूली थी.

राजनांदगांव/डोंगरगांव : दिसंबर में अपहृत 9 साल के बच्चे डोनिश राणा का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. डोनिश का उसके ही पड़ोसियों ने फिरौती के लालच में अपहरण कर हत्या कर दी थी. सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं परिजन सहित ग्रामीणों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

हत्यारों को फांसी देने की मांग

बच्चे की हत्या के बाद परिजन ने जिला बार एसोसिएशन और प्रदेश बार एसोसिएशन को आवेदन देकर आरोपियों को कानूनी मदद नहीं देने की मांग की है. वहीं नगर की समाजसेवी संस्था शेरा क्लब, कसौंधन वैश्य समाज, विप्र फाउंडेशन सहित अनेक संस्थाओं और नागरिकों ने डोनिश के हत्यारों को फांसी देने की मांग शासन-प्रशासन और न्यायपालिका से की है.

बता दें कि 26 दिसंबर 2019 को बिड़ौरा थाने के अंतर्गत सहसपुर लोहारा से 9 साल के डोनिश राणा का अपहरण किया गया था. पुलिस को खोजबीन के दौरान बच्चे का शव पास के ही जंगल से बरामद हुआ. इसके बाद शक के आधार पर 4 लोगों से पूछताछ की गई थी. इसमें सभी ने अपहरण कर सिर कुचलकर हत्या करने की बात कबूली थी.

Intro:राजनांदगांव/डोंगरगाँव : बीते वर्ष 26 दिसम्बर 2019 को बिड़ौरा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम से अपहृत नौ वर्षिय बालक डोनिश(हिमांशु) पिता कुशलराम राणा का अंतिम संस्कार बीते रविवार को समीपस्थ ग्राम मोहड़ में गममीन माहौल में हुआ. ज्ञात हो कि मृतक हिमांशु का अपहरण फिरौती की लालच में उसके पड़ोसी व मुंह बोले मामाओं ने कर दिया था. जिसके बाद पहचाने जाने के डर से उसकी निर्मम हत्या कर दी थी. वहीं अंतिम संस्कार के बाद अब परिजनों सहित ग्रामीणों ने उक्त आरोपियों को फांसी देने की मांग उठने लगी है. इस संदर्भ में नगर की समाजसेवी संस्था शेरा क्लब, कसौंधन वैश्य समाज, विप्र फाउन्डेशन सहित अनेक संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों ने डोनिश के हत्यारों को फांसी देने की मांग शासन, प्रशासन व न्याय पालिका से की है.Body:*यह है घटना क्रम*:-
मृतक डोनिश उर्फ हिमांशु के माता पिता पेशे से शिक्षक हैं तथा समीपस्थ ग्राम मोहड़ के स्थायी निवासी हैं. वर्तमान में वे ग्राम बिड़ौरा थाना सहसपुर लोहारा में वर्ष 2007 से पदस्थ हैं. घटना 21 दिसम्बर 2019 की है जब मासुम डोनिश अपने घर से बैडमिंटन खेलने जाने की बात कहकर निकला था. वहीं शाम 7 बजे तक वापस नहीं लौटने पर माता-पिता और अन्य ने खोजने का प्रयास किया. जिसके उपरान्त थाना सहसपुर लोहारा में गुम इंसान क्रमांक 44/2019 तथा अपराध क्रमांक 198/19 में आईपीसी की धारा 363 के अंतर्गत मामला पंजीबद्धकर विवेचना में लिया था. वहीं घटना का खुलासा 31 जनवरी 2020 को हुआ. जिसमें मासुम हिमांशु का अपहरण फिरौती की लालच में उसके घर के समीप रहने वाले तीन युवक कोमल पाली(19 वर्ष), यशवंत पाली(21 वर्ष) व हेमन्त पाली(19 वर्ष) ने किया था. परन्तु अपहृत बालक के द्वारा पहचाने जाने पर आरोपियों ने ब्राह्मणपारा स्थित मिडिल स्कूल में ही पत्थर से सर कुचलकर निर्मम हत्या कर दिया था. वहीं शव को गांव से लगभग 6 किमी दूर एक घुरवा में दफना दिया था. आरोपियों के निशानदेही पर उक्त स्थल से मासुम हिमांशु के शव की बरामदगी पुलिस ने की थी. जिसके पीएम उपरान्त मृतक के शरीर के अवशेष को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया था. जिसका अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम मोहड़ में किया गया.

माता पिता ने कहा आरोपियों को हो फांसी:-
मृतक के पिता कुशलराम राणा व माता दमेश्वरी ने बताया कि उनका मासुम हिमांशु डीपीएस स्कूल कबीरधाम में तीसरी कक्षा का छात्र था. आरोपीगणों ने जिन्हे मासुम मृतक डोमिश मामा कहता था. सिर्फ चंद पैसों की लालच में बड़ ही बेरहमी से उसे तड़पा-तड़पा कर मार दिया. इस दौरान मेरे बेटे ने दरिंदों से नहीं मारने और पैसे दिलाने की बात कहता रहा. लेकिन इन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा बल्कि हत्या के बाद इनमें से दो आरोपी अंजान बनकर हमारे से खोनबीन करने का नाटक करते रहे. लेकिन उसके पिता कुशलराम ने तीनों लडक़ों पर संदेह जाहीर करते हुए पुलिस को सूचना दी थी. और आखिरकार संदेह सच साबित हुआ. उन्होने ऐसे दरिंदो को समाज में खुला छोड़ देना घातक बताते हुए आरोपियों के लिए मृत्यु दण्ड की मांग की है. राणा दमपत्ति ने इस संदर्भ मेंं जिला बार एसोसिएशन कबीरधाम व प्रदेश बार एसोसिएशन को आवेदन देकर आरोपियों को कोई भी कानूनी मदद नहीं देने की मांग करने की बात कही है.Conclusion:बाईट:-
1 कुशलराम राणा, पिता
2 दमेश्वरी राणा, माता
3 सुरेश गुप्ता, अध्यक्ष शेरा क्लब डोंगरगांव
Last Updated : Feb 6, 2020, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.