राजनांदगांव : निकाय चुनाव पर ETV भारत की मेगा लाइव कवरेज नगर सरकार को लोगों को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. पूरे प्रदेश में नगर सरकार के तहत ETV भारत आम लोगों की आवाज बना है, जिसके तहत लोगों की समस्याएं और निकाय की नब्ज को टटोलने का काम किया जा रहा है. राजनांदगांव में 7 दिसंबर को वार्ड नंबर 45 से नगर कार्यक्रम का प्रसारण हुआ. इसमें लोगों ने बीजेपी की मौजूदा पार्षद और उम्मीदवार रेणु नवीन शर्मा के खिलाफ सामुदायिक भवन में शासन की योजनाओं के साइकिलों को डंप करने का आरोप लगाया. इसके अलावा पीडीएस से संबधित गंभीर आरोप भी रेणु पर लगे. लोगों का आरोप था कि वह मनमानी करती हैं और शासकीय योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर लापरवाही बरतती हैं.
'नगर सरकार' में खुलासे के बाद गिरी गाज
नगर सरकार में लोगों ने जब मौजूदा पार्षद और मौजूदा प्रत्याशी रेणु नवीन शर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए तो जिला प्रशासन की नींद टूटी. आनन- फानन में तहसीलदार ने भवन को सील किया, जिसमें अलग योजनाओं के तहत वार्ड में बांटे जाने वाली साइकिलों को सामुदायिक भवन में रखा गया था. वहां पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक साइकिलें डंप करके रखी गई थी. कलेक्टर ने मामले में कार्रवाई की बात कही है. इसके साथ-साथ बीजेपी ने रेणु नवीन शर्मा का टिकट भी काट दिया और यहां से उनकी जगह दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ETV भारत का आभार जताया है.
लोगों की आवाज बना ETV भारत
निकाय चुनाव पर ETV भारत का कार्यक्रम 'नगर सरकार' लोगों की आवाज बन रहा है, जिसके जरिए हर रोज लोग अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इस तरह खबरें और लोगों की राय पहुंचाने के साथ-साथ ETV भारत जनता के सरोकार को भी निभाने का काम कर रहा है.