राजनांदगांवः जिले के डोंगरगांव नगर पंचायात के इंदिरा गार्डन में बने सब्जी बाजार से अतिक्रमण हटाया गया. शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पंचायत सीएमओ ने बताया कि जिन दुकानदारों को नई दुकान आवंटित कर दी गई है. इसके बाद भी वे जगह खाली नहीं कर रहे हैं, उनको नगर पंचायत हटाने की कार्रवाई कर रहा है. सीएमओ आर.बी तिवारी ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व बने हाट बाजार में दुकानदारों को नया दुकान देकर निकाय ने कब्जा सौंप दिया है. लेकिन कई दुकानदार अभी भी अपने पुराने दुकानों पर कब्जा जमाए हुए हैं. ऐसे दुकानों को तोड़कर हटाया जा रहा है.
13 दुकानदारों पर की गई कार्रवाई
अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी देते हुए सीएमओ आर.बी तिवारी ने बताया कि इंदिरा गार्डन से अतिक्रमण करने वाले 6 अस्थायी दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. वहीं 7 दुकानदारों को दुकान खाली करने के लिए रविवार तक का समय दिया गया है. इंदिरा गार्डन में रविवार तक पूरी तरह अतिक्रमण खाली करा लिया जाएगा.
कांकेर: अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
फेस-2 में बनेगी 80 दुकानें
नगर के हृदय स्थल और पुराने सब्जी बाजार में बने हाट बाजार काम्प्लेक्स से लगकर हाट बाजार फेस 2 निर्माण किया जाएगा. यह निर्माण चंडी मंदिर से लगकर पुराने बाजार तक होना है. नगर में पुराने बाजार एरिया में फेस-1 के तहत काम्प्लेक्स बनने के बाद अब फेस-2 की दुकानों के निर्माण की जाएगी. फेस-2 के लिए निर्माण प्रक्रिया में नगर पंचायत पूरी तरह जुट गया है. नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि फेस-2 के तहत दुकान निर्माण के लिए 40 लाख रुपेए की स्वीकृति दी गई है. इसके तहत 80 दुकानों का निर्माण किया जाएगा.