ETV Bharat / state

राजनांदगांव: बुजुर्ग की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत भावे गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग राजवंशी सिदार की हत्या कर दी गई. हत्या कर आरोपियों ने शव को खेत के किनारे फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

naxalite-style-killing-of-an-elderly-in-rajnandgaon
बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:14 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:46 AM IST

राजनांदगांव: भावे गांव के एक 60 वर्षीय राजवंशी सिदार की हत्या कर शव को खेत के किनारे फेंक दिया गया. बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद से गांव में नक्सलियों पर हत्या को लेकर आरोप लग रहे थे, लेकिन मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में कुछ और ही खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए नक्सली स्टाइल में बुजुर्ग की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि इसके पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.

दरअसल, बुजुर्ग राजवंशी सिदार की हत्या के बाद कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई थी कि वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो अफवाह को झूठा पाया.

राजनांदगांव में बुजुर्ग की हत्या

लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान, मोगरा बांध से छोड़ा जाएगा 3000 क्यूसेक पानी

आपसी रंजिश होने की आशंका

हालांकि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या नक्सली स्टाइल में की गई है, लेकिन मौके पर न तो कोई पर्चा छोड़ा गया है और न ही हत्या का कोई कारण स्पष्ट किया गया है. इससे पता चल रहा है कि हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ नहीं है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश होने की आशंका पुलिस ने जताई है.

SPECIAL: पुलिस विभाग में नियुक्ति का इंतजार, आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगा ग्रहण

मामले की जांच की जा रही
इस मामले में एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है. मौके पर पुलिस की जांच में नक्सलियों का हाथ होने के कोई भी सुराग नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

राजनांदगांव: भावे गांव के एक 60 वर्षीय राजवंशी सिदार की हत्या कर शव को खेत के किनारे फेंक दिया गया. बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद से गांव में नक्सलियों पर हत्या को लेकर आरोप लग रहे थे, लेकिन मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में कुछ और ही खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए नक्सली स्टाइल में बुजुर्ग की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि इसके पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है.

दरअसल, बुजुर्ग राजवंशी सिदार की हत्या के बाद कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई थी कि वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की, तो अफवाह को झूठा पाया.

राजनांदगांव में बुजुर्ग की हत्या

लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान, मोगरा बांध से छोड़ा जाएगा 3000 क्यूसेक पानी

आपसी रंजिश होने की आशंका

हालांकि पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या नक्सली स्टाइल में की गई है, लेकिन मौके पर न तो कोई पर्चा छोड़ा गया है और न ही हत्या का कोई कारण स्पष्ट किया गया है. इससे पता चल रहा है कि हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ नहीं है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है. हत्या के पीछे आपसी रंजिश होने की आशंका पुलिस ने जताई है.

SPECIAL: पुलिस विभाग में नियुक्ति का इंतजार, आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगा ग्रहण

मामले की जांच की जा रही
इस मामले में एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है. मौके पर पुलिस की जांच में नक्सलियों का हाथ होने के कोई भी सुराग नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.