राजनांदगांव: बेमेतरा हिंसा को लेकर वीएसपी के बुलाए छत्तीसगढ़ बंद का असर राजनांदगांव में भी देखने को मिला. सुबह से ही कई दुकानें बंद दिखीं. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों के लोगों ने बाजार में घूम घूम कर दुकानों को बंद कराया. लोगों से दुकान बंद करने की अपील की गई और बंद का समर्थन करने कहा गया. बंद को देखते हुए शहर में बड़ी संख्या में राजनांदगांव पुलिस के आला अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
क्यों बुलाया गया छत्तीसगढ़ बंद: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा से शहर में अशांति फैल गई है. घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. इस बंद का असर राजनांदगांव शहर में भी देखने को मिला. सोमवार सुबह से ही शहर की विभिन्न दुकानें बंद रही और व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी. सिर्फ जरूरी वस्तुओं से जुड़ी दुकानें और मेडिकल स्टोर्स ही खुले रहे.
यह भी पढ़ें: VHP Chhattisgarh bandh बेमेतरा हिंसा के बाद VHP का छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर में चक्काजाम
पुलिस ने शहर में 20 पॉइंट लगाकर की निगरानी: राजनांदगांव सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि "कुछ संगठनों द्वारा लोगों से बंद का आह्वान किया गया था. दुकानें बंद हैं. बंद के मद्देनजर चाक पुलिस ने चौबंद व्यवस्था की है. शहर में चार पेट्रोलिंग टीम चल रही है. इसके साथ ही 20 पॉइंट भी लगाकर निगरानी की जा रही है. मेडिकल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई है. अबतक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है. राजनांदगांव पुलिस द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है."