राजनांदगांव: कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद शहर में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी. लोगों की भीड़ ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. यही वजह है कि प्रदेश में हर शनिवार और रविवार को राज्य सरकार ने टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया. शहर में शनिवार सुबह से अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं, हालांकि सब्जी मार्केट को छूट दी गई है.
शुक्रवार को भी बाजार में जाम की स्थिति रही. इतवारी बाजार, गोलबाजार सहित अन्य मार्केट वाले एरिया में जमकर भीड़ देखी गई, लेकिन टोटल लॉकडाउन के बाद अब लोगों की चहल-पहल पर ब्रेक लग गया है.
छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 110 के पार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं शनिवार को कांकेर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें: रायपुर में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
स्वास्थ्य कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 35 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया है. बताया जा रहा है कि कोरोना टेस्ट के बाद भी कर्मचारी ड्यूटी कर रहा था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारी को रायपुर भेजा गया है. शनिवार को मिले नए मामले के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 111 हो गई है. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना के 173 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 62 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है.