राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण के ईई सीएम बेलचंदन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता कहे जाने पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया में बने हाउसिंग बोर्ड के ग्रुप में बेलचंदन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता का ओहदा दिए जाने पर तीखे सवाल पूछे हैं. इस बात से नाराज लोगों ने पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के ईई सीएस बेलचंदन एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस बार उन्होंने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के एक व्हाट्सएप ग्रुप में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी की है. इस टिप्पणी में उन्होंने अंबेडकर को संविधान निर्माता कहने पर सवाल उठाए हैं.
पुलिस से कार्रवाई की मांग
इस मामले में लोगों ने कहा कि अफसर ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे अफसरों को यहां पदस्थ नहीं रखना चाहिए.
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में एएसपी यूबीएस चौहान का कहना है कि एक समाज के लोगों ने छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी सीएस बेलचंदन के खिलाफ शिकायत की है. मामले की जांच की जाएगी जांच में जो तथ्य आएंगे इसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी.