राजनांदगांव: नगर निगम ने अपने एसएलआरएम सेंटरों में बन रही कम्पोस्ट खाद की बिक्री की कोशिशों को तेज कर दिया है. महापौर हेमा देशमुख के प्रयासों से अब खाद बिक्री के लिए ई- कॉमर्स कंपनियां आगे आई है. कंपनियों ने इसके लिए नगर निगम से अनुबंध किया गया है.
राजनांदगांव में राज्य सरकार की महती योजना के जरिये गोबर से कंपोस्ट खाद बनाया जा रहा है. खेती में लाभदायक प्रयोग होने के कारण कंपोस्ट खाद की बिक्री भी हो रही है. इसके तहत अमेजन और इंडिया मार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ अनुबंध कर वर्मी कंपोस्ट खाद की बिक्री की पहल, नगर निगम द्वारा शुरू की गई है.
राजनांदगांव नगर निगम के बजट सत्र में हंगामा, पक्ष-विपक्ष के बीच हुई धक्कामुक्की
राजनांदगांव नगर निगम प्रदेश का पहला निगम है, जहां अब तक 19 लाख रुपए की खाद का विक्रय भी किया जा चुका है. महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि ई- कॉमर्स कंपनियों से भी खाद की खरीदी की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गोबर से खेती की सर्वाधिक अनुकूल कंपोस्ट खाद का निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी बिक्री के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों से अनुबंध किया जा रहा है.
राजनंदगांव नगर निगम के द्वारा गोबर खरीदी से लेकर उसके कंपोस्ट खाद निर्माण की प्रक्रिया को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है. राजनांदगांव के गो-पालकों से लगभग तीन करोड़ का गोबर खरीदा जा चुका है. वहीं गोबर से लगभग 2000 क्विंटल से अधिक वर्मी कंपोस्ट खाद का उत्पादन किया जा चुका है. इसके अलावा गोबर से जलाऊ लकड़ी, गमला, दीये, राखी जैसे कई अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण भी किया जा रहा है.