राजनांदगांव: नशे की गिरफ्त में छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी आती जा रही है. आपराधिक गतिविधियों में युवा पीढ़ी की भागीदारी बढ़ती जा रही है. ताजा मामला, राजनांदगांव के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर का है. जहां, बीती रात नशे की हालत में खेमलाल वर्मा ने अपने ही पिता दुखू राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमे दुखु राम की मौके पर ही मौत हो गई.
आरोपी ने पिता पर किया जानलेवा हमला: डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि "बीती रात डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम हीरापुर में खेमलाल वर्मा, नशा कर हल्ला और मारपीट करने पर उतारू है. जिसे उसके पिता दुखु राम द्वारा समझाने का प्रयास किया जा रहा था. तभी आरोपी खेमलाल वर्मा ने शीतला माता मंदिर में रखे लोहे के त्रिशूल से अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. इस जानलेवा हमले में मौके पर ही पिता की मौत हो गई."
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया: इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच डोंगरगढ़ थाना पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajnandgaon crime news: राजनांदगांव में रेलवे ट्रैक पर युवती की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
नशे के कारण प्रदेश में बढ़ा अपराध: नशे की लत ने एक बार फिर रिश्तों का कत्ल किया है. कई वारदात की वजह नशा बनता जा रहा है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग की जाती रही है.