राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के नगर पालिका में सीएमओ हेमशंकर देशलहरे का टेंडर घोटाला सामने आया है. डोंगरगढ़ CMO लगातार सुर्खियां में रहे हैं. डोंगरगढ़ CMO पर टेंडर घोटाला को लेकर सवाल उठने लगें हैं, जबकि CMO की हरकत से परेशान होकर एक ठेकेदार आत्महत्या तक की कोशिश कर चुका है.
दरअसल, बीते दिनों डोंगरगढ़ नगर पालिका में रूके काम को पूरा करने के लिए टेंडर निकाला गया था, जिसमें बहुत से छोटे-बड़े ठेकेदारों ने टेंडर के लिए आदवेदन किया था. नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया को ठेकेदारों ने पूरी कर ली थी, लेकिन डोंगरगढ़ CMO के करीबी ठेकेदारों को ही टेंडर मिल पाया. बाकि ठेकेदारों को नजर अंदाज कर दिया गया, जिससे परेशान होकर एक ठेकेदार ने नगर पालिका परिसर के अंदर आत्महत्या की कोशिश की. जिसे लोगों ने बचा लिया, लेकिन CMO विवादों में आ गए.
राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सामान छोड़ भागे नक्सली
CMO ने दी थी जान से मारने की धमकी!
ठेकेदार का आरोप है कि सीएमओ ने उससे 10 हजार रुपये जमा करने के साथ पूर्व ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान से मिलने की बात कही थी. इतना ही नहीं सीएमओ ने ठेकेदार को चाय नाश्ता के रूप में पैसे मांगने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं दिया तो उसे टेंडर भी नहीं दिया गया. इसके साथ ही पीड़ित का आरोप है कि CMO ने उसे जान से मारने की धमकी दी है.
पुलिस अधीक्षक के पास पीड़ित ने की शिकायत
पीड़ित ठेकेदार विजय अग्रवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करने की बात कही है, लेकिन डोंगरगढ़ सीएमओ ने अपने करीबियों को जो टेंडर पास किया है, उससे अब वह सवालों के घेरे में है. अब देखने वाली बात है कि सीएमओ पर कब गाज गिरेगी.