डोंगरगांव/राजनांदगांव : तहसील कार्यालय स्थित खुज्जी वृत्त के बाबू पर किसान ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. किसान की शिकायत पर विभागीय जांच शुरू हो गई है. किसान ने नामांतरण के बदले रुपए मांगने की शिकायत कलेक्टर से की थी. अब किसान संबंधित बाबू पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग पर अड़ा है. इस मामले में उसी तहसील कार्यालय में किसान का बयान दर्ज किया गया है, जिस कार्यालय का यह मामला है.
पढ़ें- खुड़मुड़ा हत्याकांड: पुलिस के हाथ खाली, सीबीआई जांच से सरकार का इंकार
अछोली के किसान पूर्णानंद साहू ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पैतृक कृषि भूमि पर परिजनों के हक त्याग की रजिस्ट्री के बाद उसने नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय खुज्जी वृत्त डोंगरगांव में आवेदन किया था. सभी कानूनी औपचारिकता के बाद तहसीलदार का रीडर रिश्वत की मांग कर रहा था. किसान ने खुद को गरीब बताते हुए कई बार तहसील कार्यालय पहुंचकर जल्द ही कृषि भूमि का नामांतरण करने की अपील की, ताकि वो धान बेच सके. आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर किसान ने कलेक्टर से रिश्वत मांगने की शिकायत की.
किसान ने की कार्रवाई की मांग
कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डोंगरगांव अनुभागीय अधिकारी हितेश पिस्दा को निर्देशित कर जांच के लिए आवेदन फॉरवर्ड किया. किसान पूर्णानंद की शिकायत किए जाने की खबर पाकर तहसील कार्यालय खुज्जी वृत्त में किसान को तलब कर उसका कार्य पूर्ण होने की सूचना दी गई. किसान ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है.
दोषी पर होगी कार्रवाई
मामले में हुई लेटलतीफी और धान बेचने से वंचित होने का हवाला देकर किसान ने कोई समझौता करने से इनकार कर दिया है. शिकायत को आधार बनाकर विभाग की ओर से जांच की कार्रवाई शुरू की गई और किसान का बयान जांच अधिकारी नायब तहसीलदार नेहा ध्रुव ने लिया है. अनुभागीय अधिकारी ने बताया कि किसान की शिकायत पर जांच की जा रही है और मामले में दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी.