ETV Bharat / state

डोंगरगांव-छुरिया मार्ग जर्जर, शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - डोंगरगांव राजनांदगांव

डोंगरगांव और छुरिया जनपद पंचायत की मुख्य सड़क की हालत जर्जर हो गई है. ग्रामीणों की कई बार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों ने सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है.

Dongargaon-Churia road in shabby condition
डोंगरगांव-छुरिया मार्ग जर्जर
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 1:34 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव और छुरिया जनपद क्षेत्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की हालत जर्जर हो गई है. इस सड़क की कम चौड़ाई और गड्ढों की वजह से आए दिन ग्रामीण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. इस रोड को हर साल शहीद जयंती के पहले मंत्रियों की आवाजाही के लिए सुधारा जाता है. इस क्षेत्र के लोग लगातार सड़क को सुधारने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव: धर्मनगरी की सड़कें गढ्ढों में हुई तब्दील, जनता परेशान

ग्राम चिचदो से बादराटोला रोड की हालत जर्जर हो चुकी है. इस रोड के निर्माण की मांग कई वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीणों की इस मांग को जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया. सिंगल रोड होने की वजह से ग्रामीणों में हादसों का डर बना रहता है. इस सड़क पर बारिश के आते ही बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले पूर्व पंचायत को सूचना दी गई थी कि रोड के किनारे रखे सामान को हटा लें, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मंत्रियों के आने पर सुधरती है सड़क

ग्रामीणों की मानें तो इस रोड को सिर्फ 21 जनवरी शहीद दिवस पर मंत्रियों के आने के पहले ही सुधारा जाता है. इसके बाद पूरे साल सड़क की हालत की सुध कोई नहीं लेता. मंडल भाजपा के जिला महामंत्री हिरेंद्र साहू ने बताया कि इस रोड की मरम्मत की मांग कई बार की गई, लेकिन अब तक इसे जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि गैंदाटोला-अरसीटोला रोड भी बेहद जर्जर है. इन दोनों रोड को जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए.

राजनांदगांव: डोंगरगांव और छुरिया जनपद क्षेत्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की हालत जर्जर हो गई है. इस सड़क की कम चौड़ाई और गड्ढों की वजह से आए दिन ग्रामीण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं. इस रोड को हर साल शहीद जयंती के पहले मंत्रियों की आवाजाही के लिए सुधारा जाता है. इस क्षेत्र के लोग लगातार सड़क को सुधारने की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- राजनांदगांव: धर्मनगरी की सड़कें गढ्ढों में हुई तब्दील, जनता परेशान

ग्राम चिचदो से बादराटोला रोड की हालत जर्जर हो चुकी है. इस रोड के निर्माण की मांग कई वर्षों से ग्रामीण करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक ग्रामीणों की इस मांग को जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया. सिंगल रोड होने की वजह से ग्रामीणों में हादसों का डर बना रहता है. इस सड़क पर बारिश के आते ही बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक महीने पहले पूर्व पंचायत को सूचना दी गई थी कि रोड के किनारे रखे सामान को हटा लें, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मंत्रियों के आने पर सुधरती है सड़क

ग्रामीणों की मानें तो इस रोड को सिर्फ 21 जनवरी शहीद दिवस पर मंत्रियों के आने के पहले ही सुधारा जाता है. इसके बाद पूरे साल सड़क की हालत की सुध कोई नहीं लेता. मंडल भाजपा के जिला महामंत्री हिरेंद्र साहू ने बताया कि इस रोड की मरम्मत की मांग कई बार की गई, लेकिन अब तक इसे जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि गैंदाटोला-अरसीटोला रोड भी बेहद जर्जर है. इन दोनों रोड को जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए.

Last Updated : Sep 5, 2020, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.