ETV Bharat / state

राजनांदगांव: DMF की बैठक में 30 करोड़ के कार्यों का हुआ अनुमोदन - प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने DMF की बैठक ली. इस दौरान तकरीबन 30 करोड़ रुपए के कार्यों का अनुमोदन किया गया.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:40 PM IST

राजनांदगांव: खनिज संस्थान न्यास DMF के शासी निकाय की पहली बैठक संपन्न हुई. मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के वन और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 29 करोड़ 48 लाख रूपए के 350 कार्यों का अनुमोदन किया गया.

DMF की बैठक में 30 करोड़ के कार्यों का हुआ अनुमोदन

इस बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी कार्यों के विषय में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया. इसमें प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए 22 करोड़ रूपए के 151 कार्य और अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 47 लाख रूपए के 199 कार्य शामिल हैं. राज्य सरकार की नई नीति के आधार पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कुपोषण एवं एनीमिया निवारण, स्वच्छता, अधोसंरचना विकास, जनकल्याण और सतत जीविकोपार्जन से संबंधित कार्यों का अनुमोदन किया गया.

प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में अनुमोदन

प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में पेयजल के लिए 5 करोड़ 41 लाख 87 हजार रूपए के 58 कार्य, स्वास्थ्य के लिए 4 करोड़ 86 लाख 50 हजार रूपए के 39 कार्य, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए 2 करोड़ 75 लाख रूपए के 4 कार्य, शिक्षा के लिए 8 करोड़ 26 लाख 65 हजार रूपए के 44 कार्य, स्वच्छता के लिए 10 लाख रूपए के दो कार्य, अधोसंरचना विकास के लिए 60 लाख रूपए के 4 कार्यों का अनुमोदन किया गया.

अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए अनुमोदन

अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में पेयजल के लिए 81 लाख रूपए के 23 कार्य, स्वास्थ्य के लिए 17 लाख 50 हजार रूपए के 6 कार्य, कृषि के लिए 1 करोड़ 86 लाख रूपए के 4 कार्य, सतत जीविकोपार्जन के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपए के 3 कार्य, जनकल्याण के एक कार्य के लिए 35 लाख रूपए, अधोसंरचना विकास के लिए 2 करोड़ 33 लाख रूपए के 158 कार्यों और ऊर्जा के लिए 14 लाख 20 हजार रूपए के 4 कार्यों का अनुमोदन किया गया है.

तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना

कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जयप्रकाश मौर्य ने बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के नए नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'न्यास में उपलब्ध कुल राशि के 60 प्रतिशत काम उच्च प्राथमिकता के और 40 प्रतिशत काम अन्य प्राथमिकता के कार्यों में व्यय किया जाना है'.

  • कुल व्यय के 20 प्रतिशत से ज्यादा राशि निर्माण संबंधी कार्यों में खर्च नहीं की जा सकेगी.
  • राज्य सरकार की नई नीति के अनुसार ही वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई.
  • पहली बार सोशल ऑडिट भी किया जाना है.
  • मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिया पीड़ित गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार देने के लिए प्रावधान किया गया है.
  • सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिक गर्भवती माताओं को दिए जा रहे अतिरिक्त पोषण आहार की समुचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए.
  • मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई हर महतारी समिति में बच्चों के 5-5 पालकों भी शामिल करने के निर्देश दिए.

राजनांदगांव: खनिज संस्थान न्यास DMF के शासी निकाय की पहली बैठक संपन्न हुई. मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के वन और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर ने की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 29 करोड़ 48 लाख रूपए के 350 कार्यों का अनुमोदन किया गया.

DMF की बैठक में 30 करोड़ के कार्यों का हुआ अनुमोदन

इस बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी कार्यों के विषय में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया. इसमें प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए 22 करोड़ रूपए के 151 कार्य और अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 47 लाख रूपए के 199 कार्य शामिल हैं. राज्य सरकार की नई नीति के आधार पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कुपोषण एवं एनीमिया निवारण, स्वच्छता, अधोसंरचना विकास, जनकल्याण और सतत जीविकोपार्जन से संबंधित कार्यों का अनुमोदन किया गया.

प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में अनुमोदन

प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में पेयजल के लिए 5 करोड़ 41 लाख 87 हजार रूपए के 58 कार्य, स्वास्थ्य के लिए 4 करोड़ 86 लाख 50 हजार रूपए के 39 कार्य, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए 2 करोड़ 75 लाख रूपए के 4 कार्य, शिक्षा के लिए 8 करोड़ 26 लाख 65 हजार रूपए के 44 कार्य, स्वच्छता के लिए 10 लाख रूपए के दो कार्य, अधोसंरचना विकास के लिए 60 लाख रूपए के 4 कार्यों का अनुमोदन किया गया.

अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए अनुमोदन

अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में पेयजल के लिए 81 लाख रूपए के 23 कार्य, स्वास्थ्य के लिए 17 लाख 50 हजार रूपए के 6 कार्य, कृषि के लिए 1 करोड़ 86 लाख रूपए के 4 कार्य, सतत जीविकोपार्जन के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपए के 3 कार्य, जनकल्याण के एक कार्य के लिए 35 लाख रूपए, अधोसंरचना विकास के लिए 2 करोड़ 33 लाख रूपए के 158 कार्यों और ऊर्जा के लिए 14 लाख 20 हजार रूपए के 4 कार्यों का अनुमोदन किया गया है.

तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना

कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जयप्रकाश मौर्य ने बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के नए नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'न्यास में उपलब्ध कुल राशि के 60 प्रतिशत काम उच्च प्राथमिकता के और 40 प्रतिशत काम अन्य प्राथमिकता के कार्यों में व्यय किया जाना है'.

  • कुल व्यय के 20 प्रतिशत से ज्यादा राशि निर्माण संबंधी कार्यों में खर्च नहीं की जा सकेगी.
  • राज्य सरकार की नई नीति के अनुसार ही वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई.
  • पहली बार सोशल ऑडिट भी किया जाना है.
  • मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिया पीड़ित गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार देने के लिए प्रावधान किया गया है.
  • सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिक गर्भवती माताओं को दिए जा रहे अतिरिक्त पोषण आहार की समुचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए.
  • मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई हर महतारी समिति में बच्चों के 5-5 पालकों भी शामिल करने के निर्देश दिए.
Intro:राजनांदगांव. छत्तीगसढ़ प्रदेश के वन मंत्री तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के शासी निकाय की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 29 करोड़ 48 लाख रूपए के 350 कार्यों का अनुमोदन किया गया।
Body:वीओ...1
जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी कार्यों के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद अनुमोदन दिया। इनमें प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए 22 करोड़ रूपए के 151 कार्य तथा अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 47 लाख रूपए के 199 कार्य शामिल हैं। राज्य सरकार की नई नीति के आधार पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कुपोषण एवं एनीमिया निवारण, स्वच्छता, अधोसंरचना विकास, जनकल्याण और सतत जीविकोपार्जन से संबंधित कार्यों का अनुमोदन किया गया। प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में पेयजल के लिए 5 करोड़ 41 लाख 87 हजार रूपए के 58 कार्यों, स्वास्थ्य के लिए 4 करोड़ 86 लाख 50 हजार रूपए के 39 कार्यों, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिए 2 करोड़ 75 लाख रूपए के 4 कार्यों, शिक्षा के लिए 8 करोड़ 26 लाख 65 हजार रूपए के 44 कार्यों, स्वच्छता के लिए 10 लाख रूपए के दो कार्यों, अधोसंरचना विकास के लिए 60 लाख रूपए के 4 कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र में पेयजल के लिए 81 लाख रूपए के 23 कार्यों, स्वास्थ्य के लिए 17 लाख 50 हजार रूपए के 6 कार्यों, कृषि के लिए 1 करोड़ 86 लाख रूपए के 4 कार्यों, सतत जीविकोपार्जन के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपए के 3 कार्यों, जनकल्याण के एक कार्य के लिए 35 लाख रूपए, अधोसंरचना विकास के लिए 2 करोड़ 33 लाख रूपए के 158 कार्यों तथा ऊर्जा के लिए 14 लाख 20 हजार रूपए के 4 कार्यों का अनुमोदन किया गया है। जिला कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जयप्रकाश मौर्य ने बैठक में जिला खनिज न्यास संस्थान के नये नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि न्यास में उपलब्ध कुल राशि के 60 प्रतिशत काम उच्च प्राथमिकता के और 40 प्रतिशत काम अन्य प्राथमिकता के कार्यों में व्यय किया जाना है।

Conclusion:तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना

इसके साथ ही कुल व्यय का 20 प्रतिशत से ज्यादा राशि निर्माण संबंधी कार्यों में खर्च नहीं की जा सकेगी। कलेक्टर मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार की नई नीति के अनुसार ही वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई है। इस नीति के अनुसार पहली बार सोशल आडिट भी किया जाना है।
कलेक्टर श्री मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिया पीड़ित गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पोषण आहार देने के लिए प्रावधान किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री अकबर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों और एनीमिक गर्भवती माताओं को दिए जा रहे अतिरिक्त पोषण आहार की समुचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉनिटरिंग के लिए बनाई गई हर महतारी समिति में बच्चों के 5-5 पालकों भी शामिल करने के निर्देश दिए।

Last Updated : Oct 19, 2019, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.