राजनांदगांव: जिले में खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. रेत माफिया लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शिवनाथ नदी का सीना चीरने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शिवनाथ नदी में अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन जारी है. सोमवार को इस मामले में डोंगरगांव जनपद पंचायत के सदस्यों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग की है. जनपद सदस्यों का कहना है कि प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे, नहीं तो उग्र प्रदर्शन के लिए तैयार रहें.
डोंगरगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले घोरदा गांव में रेत माफिया लगातार मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जिसका ग्रामीण लगातार विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रशासन के उदासीन रवैये से जनपद पंचायत डोंगरगांव के सदस्यों ने एसडीएम वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तत्काल इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जनपद सदस्यों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी उन्हें दी है.
कार्रवाई की मांग
जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश साहू ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल मौके का मुआयना करने और रेत खदान का सीमांकन करने की मांग की है. टिकेश ने कहा कि रेत माफिया लीज की जमीन बताकर दूसरे स्थान से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. मौके पर सीमांकन होने से इस मामले का पूरा खुलासा होगा.
एसडीएम ने दिया आश्वासन
जनपद सदस्यों के प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम वीरेंद्र सिंह के आश्वासन के बाद जनपद सदस्यों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया. एसडीएम ने जल्द ही खदान का सीमांकन कराने का आश्वासन दिया. इस मामले में एसडीएम वीरेंद्र सिंह का कहना है कि जनपद सदस्य के माध्यम से जो जानकारी मिली है, इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.