राजनांदगांव: बिलासपुर और राजनांदगांव के खिलाड़ी हॉकी मैच के दौरान आपस में भिड़ गए.अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में उस वक्त बवाल मच गया जब बिलासपुर के खिलाड़ियों ने राजनांदगांव के खिलाड़ियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट हुई. जिसमे बिलासपुर टीम के मैनेजर के पैर पर चोट भी आई है. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी घायल हुए हैं. विवाद के बाद स्टेडियम में तनाव का माहौल बन गया.
मारपीट तक पहुंची नौबत
बताया जा रहा है कि सेमीफाइनल मैच के दौरान राजनांदगांव और बिलासपुर की टीम आपस में भिड़ गई. मैच के शुरुआत से मैच में राजनांदगांव की टीम का दबदबा था. राजनांदगांव की टीम 2-0 से आगे चल रही थी और मैच के आखिरी पांच मिनट बचे थे. इसी बीच अंपायर के फैसले को लेकर खिलाडियों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. जैसे-तैसे आयोजकों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. बाद में मैच फिर शुरू कराया गया. इस घटना में करीब 6 खिलाड़ियो को चोट लगी है. जिनका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.
पढ़ें- बघेल सरकार के लिए धान खरीदी बनी चुनौती !
अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी
इस मामले में जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी का कहना है कि' मारपीट में शामिल खिलाड़ियों पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई होगी.