ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 18 कोरोना मरीजों को किया गया डिस्चार्ज, लखोली में मिले 2 नए केस - राजनांदगांव लेटेस्ट न्यूज़

शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के कोविड-19 अस्पताल से 18 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इनमें से ज्यादातर मरीज लखोली इलाके से हैं. शुक्रवार को ही 2 नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टि हुई है. ये दोनों मरीज लखोली इलाके से ही हैं.

18 corona patients discharged in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना के 18 मरीज डिस्चार्ज
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:22 AM IST

राजनांदगांव: शहर के लखोली इलाके में कोरोना को लेकर अभी भी हालत नियंत्रण से बाहर है. शुक्रवार को लखोली इलाके से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

दूसरी ओर जिले के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है. जिला कोविड-19 अस्पताल से शुक्रवार को ही 18 मरीजों की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने वाले मरीज ज्यादातर लखोली क्षेत्र के सेठी नगर, राहुल नगर के रहने वाले हैं.

डोर टू डोर सर्वे कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लखोली इलाके में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं सिम्टम्स के आधार पर लगातार लोगों की जांच भी की जा रही है.

18 corona patients discharged in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना के 18 मरीज डिस्चार्ज

डेढ़ हजार से अधिक लोगों के भेजे गए थे सैंपल

बताया जा रहा है कि अब तक स्वास्थ्य विभाग ने लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे थे, हालांकि सभी की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. ज्यादातर सैंपल निगेटिव आए हैं. वहीं लखोली इलाके में अब तक करीब 75 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

लखोली में लेनी पड़ रही पुलिस की मदद

लखोली इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रविवार से स्वास्थ्य विभाग पुलिस की भी मदद ले रही है. इसकी वजह है कि लोग यहां सैंपल देने में आनाकानी कर रहे थे, जिसके कारण इलाके में फोर्स लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया था. बता दें कि रोजाना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.

लगातार सैंपल लेने का काम जारी

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लखोली के हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों की अधिक से अधिक पहचान की जा रही है. उनका कहना है कि जल्दी हालात काबू में कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लगातार सैंपल लेने का काम किया जा रहा है और जांच के बाद पॉजिटिव मरीजों की पहचान होते ही उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

राजनांदगांव जिला प्रशासन है अलर्ट पर

जिले में बढ़ते मामलों की वजह से जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, साथ ही सरकार के गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है.

राजनांदगांव: शहर के लखोली इलाके में कोरोना को लेकर अभी भी हालत नियंत्रण से बाहर है. शुक्रवार को लखोली इलाके से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

दूसरी ओर जिले के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है. जिला कोविड-19 अस्पताल से शुक्रवार को ही 18 मरीजों की अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. डिस्चार्ज होने वाले मरीज ज्यादातर लखोली क्षेत्र के सेठी नगर, राहुल नगर के रहने वाले हैं.

डोर टू डोर सर्वे कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लखोली इलाके में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं सिम्टम्स के आधार पर लगातार लोगों की जांच भी की जा रही है.

18 corona patients discharged in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना के 18 मरीज डिस्चार्ज

डेढ़ हजार से अधिक लोगों के भेजे गए थे सैंपल

बताया जा रहा है कि अब तक स्वास्थ्य विभाग ने लगभग डेढ़ हजार से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजे थे, हालांकि सभी की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. ज्यादातर सैंपल निगेटिव आए हैं. वहीं लखोली इलाके में अब तक करीब 75 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

लखोली में लेनी पड़ रही पुलिस की मदद

लखोली इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते रविवार से स्वास्थ्य विभाग पुलिस की भी मदद ले रही है. इसकी वजह है कि लोग यहां सैंपल देने में आनाकानी कर रहे थे, जिसके कारण इलाके में फोर्स लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया था. बता दें कि रोजाना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.

लगातार सैंपल लेने का काम जारी

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लखोली के हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है, साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों की अधिक से अधिक पहचान की जा रही है. उनका कहना है कि जल्दी हालात काबू में कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लगातार सैंपल लेने का काम किया जा रहा है और जांच के बाद पॉजिटिव मरीजों की पहचान होते ही उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.

राजनांदगांव जिला प्रशासन है अलर्ट पर

जिले में बढ़ते मामलों की वजह से जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है, साथ ही सरकार के गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.