राजनांदगांव: दुर्ग-राजनांदगांव नेशनल हाईवे पर एक ढाबा में चाय की कीमत के कारण ढाबा मालिक की पिटाई हो (Controversy over Rajnandgaon Dhaba) गई. दरअसल, एक संप्रदाय विशेष के युवकों ने चाय की कीमत को लेकर पहले तो जमकर विवाद किया. इसके बाद ढाबा संचालक के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट में ढाबा संचालक सहित दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
इस मामले को सांप्रदायिक हिंसा के तौर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अभी मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.
ये है पूरा मामला: बताया जा रहा है कि हमारा ढाबा में कुछ युवक सुबह-सुबह चाय पीने के लिए पहुंचे थे. यह सभी एक विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं. चाय पीने के बाद ढाबा संचालक से चाय की कीमत को लेकर पहले दोनों में काफी विवाद हुआ. विवाद मारपीट तक पहुंच गया. युवकों की भीड़ ने ढाबा संचालक सहित कर्मचारियों के साथ मारपीट दी. इसके बाद युवकों के समूह ने ढाबा में जमकर तोड़फोड़ भी की, जिससे ढाबा संचालक को बड़ा नुकसान हुआ है. मामले की खबर जब तक पुलिस के पास पहुंची तब तक भीड़ ने पूरे ढाबे तहस-नहस कर दिया था.
जान बचाकर भागे कर्मचारी: विवाद के बाद भी समुदाय विशेष के युवकों ने ढाबा मालिक दीपक बिहारी और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के दौरान भी किसी तरह कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे. इस बीच भीड़ से एक युवक ने धारदार हथियार से ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला भी कर दिया, जिससे ढाबा संचालक दीपक बिहारी को गंभीर चोटें आई है.
ढाबे में फोर्स तैनात: बताया जा रहा है कि शहर के नजदीक एक धार्मिक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को कुछ मुस्लिम युवक पहुंचे थे. सुबह वापसी के दौरान इन्हीं युवकों का ढाबा में विवाद किया. इधर हिंसक घटना की सूचना सोमनी पुलिस को काफी देर बाद हुई. फिलहाल पुलिस ने किसी पर मामला दर्ज नहीं किया है. लेकिन पुलिस का एक दल ढाबे पर तैनात है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: चित्रकोट वाटरफॉल में 100 फीट ऊंचाई से कूद गई युवती
घायलों से मिलने पहुंचे सांसद: घटना की खबर लगते ही सांसद संतोष पांडे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. एसपी से चर्चा करते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.