राजनांदगांव: जैविक खाद्य पदार्थों के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग ने इस बार बड़ी पहल की है. कुछ विभाग ने कलेक्टोरेट में जैविक खाद्य पदार्थ के फायदे बताते हुए प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में विभाग ने अच्छा खाओ स्वस्थ रहो का नारा देते हुए लोगों को जैविक खाद के फायदों के बारे में विस्तार से बताया है. नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना से तैयार किए गए उत्पादों को इस प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है. लोगों को यहां पर अलग-अलग जैविक खाद्य पदार्थ देखने को मिले हैं.
कृषि विभाग ने नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना से तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी कलेक्ट्रेट में लगाई है. जहां पर लोगों को जैविक खाद्य पदार्थों के फायदों के विषय में बताया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और उत्पादों से रूबरू भी हो रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा, घुरवा और बारी से जैविक खाद का निर्माण किया जा रहा है. इसका प्रयोग बड़ी संख्या में किसान खेती में कर रहे हैं. इससे खेती की सेहत भी सुधर रही है वहीं लोगों को खाने- पीने के लिए शुद्ध चीजें उपलब्ध हो रही हैं.
बाजार उपलब्ध कराया जाएगा
इस मामले में कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य का कहना है कि कृषि विभाग के सहयोग से नरवा गरवा, घुरवा, और बारी में उत्पादित किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद से जैविक खाद्य उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा है. इसके लिए कृषि विभाग ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का आयोजन किया है. जल्द ही जैविक उत्पाद करने वाली महिला समूहों के लिए बाजार उपलब्ध कराया जाएगा.