ETV Bharat / state

राजनांदगांव: वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप, पुलिस जवान हुए संक्रमित - viral fever in Rajnandgaon

मौसम के रूख में उतार-चढ़ाव की वजह से राजनांदगांव जिले में इन दिनों वायरल फीवर (viral fever) का प्रकोप बढ़ गया है. अस्पतालों (hospitals) में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. इसकी चपेट में पीटीएस (pts) के पुलिस जवान (police personnel) भी आने लगे हैं.

Dengue outbreak with viral fever in Rajnandgaon district
राजनांदगांव जिले में वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:22 PM IST

राजनांदगांवः धूप, बादल, बारिश के बेतरतीब मौसम (random weather) की वजह से राजनांदगांव जिले में वायरल बुखार (viral fever) का प्रकोप देखा जा रहा है. इससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ी हुई है. वहीं इसकी चपेट में पीटीएस (pts) के पुलिस जवान (police personnel) भी आ रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया जा रहा है.

वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप, पुलिस जवान हुए संक्रमित

पीटीएस में वायरल फीवर से पीड़ित इन जवानों का कोरोना जांच भी किया गया. राहत की बात रही कि जांच (inspection) के दौरान किसी भी जवान में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) का मामला सामने नहीं आया. पीटीएस के जवानों में तेजी से फैलते वायरल फीवर (viral fever) को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों को जिला चिकित्सालय (District hospital) लाकर डेंगू और टाइफाइड (dengue and typhoid) की जांच कराई गई.

सर्दी, खांसी और बुखार की बढ़ी शिकायत

वहीं, शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार (cold, cough, fever) जैसे लक्षण (Symptoms) देखे जा रहे हैं. कई लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) होने की पुष्टि के भय से अस्पताल तक नहीं पहुंच रहे हैं और स्थानीय स्तर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा जिले भर में बढ़ते वायरल और डेंगू के मामले को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर लोगों से सतर्कता की अपील (vigilance appeal) की जा रही है.

5 साल पहले फरार हुए मंत्रालय का बाबू, शातिर ठग को रायपुर से लेकर आई कोरिया पुलिस

100 में से 30 पाए जा रहे बीमार

राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टाइफाइड, डेंगू के मामलों के साथ वायरल अटैक (viral attack) देखा जा रहा है, जिससे सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगभग 100 लोगों में से 30 लोगों में वायरल बुखार पाया जा रहा है. राजनांदगांव शहर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (police training school) में भी बड़ी संख्या में जवानों को सर्दी, खांसी और बुखार हुआ है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वहां कैंप लगाया और लगभग 40 जवानों की जांच की गई.

2 जवानों में डेंगू के लक्षण

इसमें से 17 जवान वायरल फीवर से पीड़ित पाये गए और 2 जवानों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. इसके बाद उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इस मामले में राजनंदगांव के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (Chief Health and Medical Officer) डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि बारिश के दिनों में वायरल फीवर की शिकायत रहती है, लोगों को खाने-पीने में सतर्कता बरतने की जरूरत है.

राजनांदगांवः धूप, बादल, बारिश के बेतरतीब मौसम (random weather) की वजह से राजनांदगांव जिले में वायरल बुखार (viral fever) का प्रकोप देखा जा रहा है. इससे अस्पतालों में भीड़ बढ़ी हुई है. वहीं इसकी चपेट में पीटीएस (pts) के पुलिस जवान (police personnel) भी आ रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया जा रहा है.

वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप, पुलिस जवान हुए संक्रमित

पीटीएस में वायरल फीवर से पीड़ित इन जवानों का कोरोना जांच भी किया गया. राहत की बात रही कि जांच (inspection) के दौरान किसी भी जवान में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) का मामला सामने नहीं आया. पीटीएस के जवानों में तेजी से फैलते वायरल फीवर (viral fever) को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों को जिला चिकित्सालय (District hospital) लाकर डेंगू और टाइफाइड (dengue and typhoid) की जांच कराई गई.

सर्दी, खांसी और बुखार की बढ़ी शिकायत

वहीं, शहर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार (cold, cough, fever) जैसे लक्षण (Symptoms) देखे जा रहे हैं. कई लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) होने की पुष्टि के भय से अस्पताल तक नहीं पहुंच रहे हैं और स्थानीय स्तर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग (health Department) के द्वारा जिले भर में बढ़ते वायरल और डेंगू के मामले को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों (health centers) पर लोगों से सतर्कता की अपील (vigilance appeal) की जा रही है.

5 साल पहले फरार हुए मंत्रालय का बाबू, शातिर ठग को रायपुर से लेकर आई कोरिया पुलिस

100 में से 30 पाए जा रहे बीमार

राजनांदगांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टाइफाइड, डेंगू के मामलों के साथ वायरल अटैक (viral attack) देखा जा रहा है, जिससे सर्दी, खांसी और वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लगभग 100 लोगों में से 30 लोगों में वायरल बुखार पाया जा रहा है. राजनांदगांव शहर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (police training school) में भी बड़ी संख्या में जवानों को सर्दी, खांसी और बुखार हुआ है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वहां कैंप लगाया और लगभग 40 जवानों की जांच की गई.

2 जवानों में डेंगू के लक्षण

इसमें से 17 जवान वायरल फीवर से पीड़ित पाये गए और 2 जवानों में डेंगू के लक्षण मिले हैं. इसके बाद उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इस मामले में राजनंदगांव के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (Chief Health and Medical Officer) डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि बारिश के दिनों में वायरल फीवर की शिकायत रहती है, लोगों को खाने-पीने में सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.