राजनांदगांव: राजनांदगांव में जिला अस्पताल (District Hospital) को शहर से 5 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने का विरोध शुरू हो गया है. इस फैसले के खिलाफ छात्रों ने गांधीगीरी पेश की है. बड़ी संख्या में छात्र युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने घुटने पर चलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अस्पताल को शहर के बाहर शिफ्ट नहीं करने की मांग की है. छात्र युवा मंच का कहना है कि, जिला अस्पताल के शहर के बीच में होने से लोगों को पैदल अस्पताल पहुंचने में भी आसानी होती है. लोगों की मांग के बावजूद प्रशासन अपनी मनमानी पर पड़ा हुआ है और इस अस्पताल की शिफ्टिंग करना चाहता है. स्थानीय लोग इस अस्पताल की शिफ्टिंग के खिलाफ हैं
लेकिन अभी नया आदेश निकाला गया है. जिसके तहत जिला चिकित्सालय (Rajnandgaon District Hospital) को शहर से 5 किलोमीटर दूर शिफ्ट किए जाने की बात कही जा रही है. जिला चिकित्सालय शहर से 5 किलोमीटर दूर हो जाने से लोगों को अस्पताल जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए छात्र युवा मंच के कार्यकर्ता इस अस्पताल की शिफ्टिंग के खिलाफ हैं.
छात्रों ने घुटने के बल चलकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छात्र युवा मंच (student youth forum) के प्रदेश संयोजक नागेश यदु ने बताया कि कलेक्टर से आज हम यह मांग करने आए हैं कि बरसों से जो जिला चिकित्सालय शहर के मध्य स्थित है. उसे अभी नए आदेश में पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है. यह फैसला सही नहीं है. अगर यह जिला चिकित्सालय पेंड्री चला जाएगा तो यहां पर जो सुविधाएं मिली है. उस सुविधा के लिए लोगों को तरसना पड़ेगा. आज भी शासन-प्रशासन यह जानता है कि, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह है. यहां पर जनप्रतिनिधि और समाज के लोगों की तरफ से मरीजों का सहयोग किया जाता है. अगर 5 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय चला जाता है तो मरीजों को वहां जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.