ETV Bharat / state

राजनांदगांव: डोंगरगांव में टोटल लॉकडाउन करने की मांग

डोंगरगांव में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की मांग उठ रही है. इसके लिए अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Demand for Total Lockdown in Dongargaon
अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 12:41 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग दहशत में हैं. इसे देखते हुए अधिवक्ता संघ ने डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन करने मांग की है. अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Demand for Total Lockdown in Dongargaon
अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

अधिवक्ता ओम प्रकाश पाठक सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि शहर के शासकीय कार्यालयों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है.

टोटल लॉकडाउन करने की मांग

डोंगरगांव शहर में लगातार करोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. जिसके चलते अब डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन कर दिया जाना चाहिए, ताकि यह चेन टूट सके. साथ ही यह मांग भी की जा रही है कि जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उचित दूरी तक आवाजाही बंद की जानी चाहिए.

डोंगरगांव ब्लॉक में मिले 8 पॉजिटिव

कोविड-19 सेंटर में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत 28 आरटीपीसीआर और 117 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिसमें आठ पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इन इलाकों से पाए गए कोरोना मरीज

डोंगरगांव में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा मरेठा नवागांव में 1, कुतुलबोड़ भाटागांव में 1, तुमड़ीबोड़ में 1, संबलपुर में 1 मरीज मिले हैं. साथ ही शहर में बने कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या 31 हो गई है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग दहशत में हैं. इसे देखते हुए अधिवक्ता संघ ने डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन करने मांग की है. अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Demand for Total Lockdown in Dongargaon
अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

अधिवक्ता ओम प्रकाश पाठक सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि शहर के शासकीय कार्यालयों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग सहित बचाव को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है.

टोटल लॉकडाउन करने की मांग

डोंगरगांव शहर में लगातार करोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. जिसके चलते अब डोंगरगांव शहर में टोटल लॉकडाउन कर दिया जाना चाहिए, ताकि यह चेन टूट सके. साथ ही यह मांग भी की जा रही है कि जिन वार्डों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उचित दूरी तक आवाजाही बंद की जानी चाहिए.

डोंगरगांव ब्लॉक में मिले 8 पॉजिटिव

कोविड-19 सेंटर में भी मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव ब्लॉक के अंतर्गत 28 आरटीपीसीआर और 117 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिसमें आठ पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इन इलाकों से पाए गए कोरोना मरीज

डोंगरगांव में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा मरेठा नवागांव में 1, कुतुलबोड़ भाटागांव में 1, तुमड़ीबोड़ में 1, संबलपुर में 1 मरीज मिले हैं. साथ ही शहर में बने कोविड-19 सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या 31 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.