राजनांदगांव: जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने और कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई कड़े कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में डोंगरगांव में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई है. इसी दौरान सोमवार को ड्यूटी पर तैनात एक वॉलंटियर की मौत हो गई.
वॉलंटियर्स में शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. जिसके तहत बैंक, एटीएम, एपीडीए सेंटर में शिक्षकों और बाबू की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान बैंक में ड्यूटी कर रहे वॉलंटियर गेवल साहू को अचानक चक्कर आ गया.
अधिकारियों ने जारी किए जरूरी दिश-निर्देश
इसके बाद अन्य साथी गेवल साहू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शासकीय हाई स्कूल जंतर में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ था. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.