ETV Bharat / state

मां बमलेश्वरी मंदिर रोप-वे हादसा: 30 फीट से नीचे गिरकर कर्मचारी की मौत - ऊंचाई से कर्मचारी नीचे गिरा

मां बमलेश्वरी मंदिर में रोप-वे की गुड्स ट्रॉली टूटने से हादसा हुआ है. हादसे में कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी रोप-वे के सहारे सामान लेकर नीचे आ रहा था. अचानक इसका तार टूट गया. करीब 30 फीट की ऊंचाई से कर्मचारी नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

death-of-employee-after-breaking-rope-way-
रोप-वे टूटने से हुआ हदसा
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:27 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:28 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पहाड़ी पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में स्थित रोप-वे का तार टूटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी सामान लेकर नीचे आ रहा था, लेकिन तभी अचानक रोप-वे का तार टूट गया. करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई.

रोप-वे की लोहे की रस्सी टूटने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. मौके पर मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य घायल कर्मचारी को ढूंढ रहे थे. करीब 1 घंटे बाद पुलिस और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी को खोजा. उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हरसिंघी जी गांव का रहने वाला मंदिर ट्रस्ट समिति में कार्यरत 27 साल का कर्मचारी गोपी पटौदी देर शाम पहाड़ी पर स्थित मंदिर से लोहे का सामान लेकर रोपवे के सहारे नीचे आ रहा था. इस दौरान अचानक रोप-वे की रस्सी टूट गई. करीब 30 फीट की ऊंचाई से वह सीधे नीचे गिर गया. घटना शाम करीब 8 बजे की है. आनन-फानन में घायल गोपी को एंबुलेंस के सहारे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई.

बेमेतरा: मारो में तीसरे दिन भी जारी रहा शराब दुकान का विरोध

एसडीएम ने की पुष्टि

घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम अविनाश भोई ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक को काफी चोट आई थी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पहाड़ी पर स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर में स्थित रोप-वे का तार टूटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी सामान लेकर नीचे आ रहा था, लेकिन तभी अचानक रोप-वे का तार टूट गया. करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरकर कर्मचारी की मौत हो गई.

रोप-वे की लोहे की रस्सी टूटने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. मौके पर मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य घायल कर्मचारी को ढूंढ रहे थे. करीब 1 घंटे बाद पुलिस और ट्रस्ट के कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी को खोजा. उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हरसिंघी जी गांव का रहने वाला मंदिर ट्रस्ट समिति में कार्यरत 27 साल का कर्मचारी गोपी पटौदी देर शाम पहाड़ी पर स्थित मंदिर से लोहे का सामान लेकर रोपवे के सहारे नीचे आ रहा था. इस दौरान अचानक रोप-वे की रस्सी टूट गई. करीब 30 फीट की ऊंचाई से वह सीधे नीचे गिर गया. घटना शाम करीब 8 बजे की है. आनन-फानन में घायल गोपी को एंबुलेंस के सहारे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसकी मौत हो गई.

बेमेतरा: मारो में तीसरे दिन भी जारी रहा शराब दुकान का विरोध

एसडीएम ने की पुष्टि

घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम अविनाश भोई ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक को काफी चोट आई थी. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.