खैरागढ़/राजनांदगांव: गंडई थाना क्षेत्र के पेंडरवानी गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. तालाब में डूबने वाले बच्चे का नाम प्रतीक था, जो अपने दादा के साथ नहाने के लिए तालाब गया हुआ था.
जानकारी के मुताबिक प्रतीक अपने दादा रामजी के साथ सुबह करीब दस बजे तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान प्रतीक दादा की नजरों से दूर हो गया. जब दादा की नजर पड़ी तब तक प्रतीक तालाब में डूब चुका था. जिसके बाद उन्होंने प्रतीक की खोजबीन शुरू की, लेकिन जब तक उसका पता लगा, जब तक बहुत देर हो चुकी थी और प्रतीक ने दम तोड़ दिया था.
सीढ़ियों के पास ही नहा रहा था प्रतीक
बताया जा रहा है कि, रोजाना की तरह ही प्रतीक अपने दादा के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गया था. प्रतीक सीढ़ियों के पास ही नहा रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि वह रोज इसी तरह नहाता था और शुक्रवार को नहाने के दौरान प्रतीक का पैर फिसल गया और वह पानी डूब गया. तालाब गहरा होने की वजह से वह अपने दादा को मदद के लिए भी आवाज नहीं दे पाया.
कपड़े धोने के कारण ध्यान नहीं दें पाए दादा
प्रतीक के दादा रामजी खुद को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि अगर वो प्रतीक को तालाब की सीढ़ियों पर नहाता छोड़कर कपड़े धोने में व्यस्त न होते, तो शायद आज वो जिंदा होता. पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
नदी-तालाब से बच्चों को दूर रखें
ETV भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह की लारवाही न बरतें. छोटे बच्चों को नदी-तालाब में साथ न ले जाएं और अगर साथ लेकर जा भी रहे हैं, तो, उनका अच्छे से ध्यान रखें. ताकि अनहोनी से बचा जा सकें. अगर प्रतीक के दादा थोड़ी सी सावधानी बरततें तो, आज उनका पोता सुरक्षित होता.