ETV Bharat / state

राजनांदगांव: दादा के साथ तालाब में नहाने गए 8 साल के मासूम की मौत

प्रतीक नाम का बच्चा तालाब में अपने दादा के साथ नहाने गया था और इसी दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान उनके दादा तालाब किनारे कपड़े धो रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

Child dies due to drowning in pond
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:07 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव: गंडई थाना क्षेत्र के पेंडरवानी गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. तालाब में डूबने वाले बच्चे का नाम प्रतीक था, जो अपने दादा के साथ नहाने के लिए तालाब गया हुआ था.

Child dies due to drowning in pond
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक प्रतीक अपने दादा रामजी के साथ सुबह करीब दस बजे तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान प्रतीक दादा की नजरों से दूर हो गया. जब दादा की नजर पड़ी तब तक प्रतीक तालाब में डूब चुका था. जिसके बाद उन्होंने प्रतीक की खोजबीन शुरू की, लेकिन जब तक उसका पता लगा, जब तक बहुत देर हो चुकी थी और प्रतीक ने दम तोड़ दिया था.

सीढ़ियों के पास ही नहा रहा था प्रतीक

बताया जा रहा है कि, रोजाना की तरह ही प्रतीक अपने दादा के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गया था. प्रतीक सीढ़ियों के पास ही नहा रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि वह रोज इसी तरह नहाता था और शुक्रवार को नहाने के दौरान प्रतीक का पैर फिसल गया और वह पानी डूब गया. तालाब गहरा होने की वजह से वह अपने दादा को मदद के लिए भी आवाज नहीं दे पाया.

कपड़े धोने के कारण ध्यान नहीं दें पाए दादा

प्रतीक के दादा रामजी खुद को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि अगर वो प्रतीक को तालाब की सीढ़ियों पर नहाता छोड़कर कपड़े धोने में व्यस्त न होते, तो शायद आज वो जिंदा होता. पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

नदी-तालाब से बच्चों को दूर रखें

ETV भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह की लारवाही न बरतें. छोटे बच्चों को नदी-तालाब में साथ न ले जाएं और अगर साथ लेकर जा भी रहे हैं, तो, उनका अच्छे से ध्यान रखें. ताकि अनहोनी से बचा जा सकें. अगर प्रतीक के दादा थोड़ी सी सावधानी बरततें तो, आज उनका पोता सुरक्षित होता.

खैरागढ़/राजनांदगांव: गंडई थाना क्षेत्र के पेंडरवानी गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. तालाब में डूबने वाले बच्चे का नाम प्रतीक था, जो अपने दादा के साथ नहाने के लिए तालाब गया हुआ था.

Child dies due to drowning in pond
तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक प्रतीक अपने दादा रामजी के साथ सुबह करीब दस बजे तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान प्रतीक दादा की नजरों से दूर हो गया. जब दादा की नजर पड़ी तब तक प्रतीक तालाब में डूब चुका था. जिसके बाद उन्होंने प्रतीक की खोजबीन शुरू की, लेकिन जब तक उसका पता लगा, जब तक बहुत देर हो चुकी थी और प्रतीक ने दम तोड़ दिया था.

सीढ़ियों के पास ही नहा रहा था प्रतीक

बताया जा रहा है कि, रोजाना की तरह ही प्रतीक अपने दादा के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गया था. प्रतीक सीढ़ियों के पास ही नहा रहा था. यह भी बताया जा रहा है कि वह रोज इसी तरह नहाता था और शुक्रवार को नहाने के दौरान प्रतीक का पैर फिसल गया और वह पानी डूब गया. तालाब गहरा होने की वजह से वह अपने दादा को मदद के लिए भी आवाज नहीं दे पाया.

कपड़े धोने के कारण ध्यान नहीं दें पाए दादा

प्रतीक के दादा रामजी खुद को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि अगर वो प्रतीक को तालाब की सीढ़ियों पर नहाता छोड़कर कपड़े धोने में व्यस्त न होते, तो शायद आज वो जिंदा होता. पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

नदी-तालाब से बच्चों को दूर रखें

ETV भारत लोगों से अपील करता है कि इस तरह की लारवाही न बरतें. छोटे बच्चों को नदी-तालाब में साथ न ले जाएं और अगर साथ लेकर जा भी रहे हैं, तो, उनका अच्छे से ध्यान रखें. ताकि अनहोनी से बचा जा सकें. अगर प्रतीक के दादा थोड़ी सी सावधानी बरततें तो, आज उनका पोता सुरक्षित होता.

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.