राजनांदगांव: खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 48 घंटे के आंकड़े दिल दहला देने वाले हैं. शनिवार-रविवार के दरमियान 14 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 5 शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि 9 ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. खैरागढ़ जैसे छोटे ब्लॉक में 48 घंटे के अंदर 14 मौतों से हड़कंप मच गया है. यदि कोरोना के प्रकोप को जल्द ही नहीं रोका गया, तो यह महामारी कई जिंदगियां तबाह कर सकती है.
कोरोना का ग्राफ शहर समेत ग्रामीण इलाके में भी बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर मौत के आंकड़ों ने सभी के होस उड़ा दिए हैं. बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें, तो कोरोना मरीजों के साथ मौत का आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. सप्ताहभर से औसतन रोजाना पांच मौते हो रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी कितना भयंकर ले चुकी है.
कोरोना से मौत के बाद डेड बॉडी लेने दर-दर भटक रहे परिजन
कोरोना ने एक ही दिन में ली 9 लोगों की जान
ब्लॉक के रहवासियों के लिए शनिवार का दिन बेहद ही मनहूसियत भरा रहा. क्योंकि इस दिन कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई. जिसमें 3 लोग शहर के रहने वाले थे, जबकि 6 ग्रामीण एरिया के बताए जा रहे हैं. हालांकि एक व्यक्ति को छोड़कर शेष कोरोना मरीज 55 से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग थे. इसी तरह रविवार को भी कोरोना से पांच जाने गई है. जिसमें दो शहरी और तीन ग्रामीण क्षेत्र के थे.