ETV Bharat / state

राजनांदगांव में पुल ने छीनी एक युवक की जिंदगी, जानिए कैसे ? - Boy dies due to lack of bridge in Rajnandgaon

राजनांदगांव के छुरिया ब्लॉक में पुल के अभाव में एक लड़के की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़के को नाला पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाने के बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर समय से इलाज न हो पाने के कारण उनके बेटे की मौत हो (Death due to lack of bridge in Rajnandgaon) गई.

Death due to lack of bridge
पुल के अभाव में मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 4:50 PM IST

राजनांदगांव: राजनांदगांव में पुल के अभाव में एक लड़के की मौत हो गई है. छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत घेरूघाट के आश्रित ग्राम किकाड़ीटोला के रास्ते में पड़ने वाले पुल पर पुलिया निर्माण के अभाव के कारण नाला के रास्ते बीमार लड़के को ले जाया जा रहा था. हालांकि अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो (Death due to lack of bridge in Rajnandgaon) गई. बीमार बेटे को पुल के उस पार खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए पिता को नाला पार कर आना पड़ा. समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण लड़के की मौत हो गई.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला जिले के किकाड़ीटोला का है, जहां ग्रामीण अपने 17 वर्षीय बीमार बेटे को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराने ले जा रहा था. गांव के ही पास नाला पर पुल न होने के कारण पैदल नाला को पार कर अन्य ग्रामीणों की मदद से नदी के उस पार खड़ी एंबुलेंस तक उसे पहुंचाया गया. लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कांकेर में भारी बारिश में बहा सड़क और पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा !

सालों से पुल की मांग: बता दें कि क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षों से नाला पर पुल की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक वहां पुल नहीं बना है. परिजन और ग्रामीणों द्वारा अपने कंधे और हाथों के सहारे युवक को लेकर नाला पार कराया गया और एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. हालांकि उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद परिजनों में गुस्सा है.

राजनांदगांव: राजनांदगांव में पुल के अभाव में एक लड़के की मौत हो गई है. छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत घेरूघाट के आश्रित ग्राम किकाड़ीटोला के रास्ते में पड़ने वाले पुल पर पुलिया निर्माण के अभाव के कारण नाला के रास्ते बीमार लड़के को ले जाया जा रहा था. हालांकि अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो (Death due to lack of bridge in Rajnandgaon) गई. बीमार बेटे को पुल के उस पार खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए पिता को नाला पार कर आना पड़ा. समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण लड़के की मौत हो गई.

ये है पूरा मामला: पूरा मामला जिले के किकाड़ीटोला का है, जहां ग्रामीण अपने 17 वर्षीय बीमार बेटे को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराने ले जा रहा था. गांव के ही पास नाला पर पुल न होने के कारण पैदल नाला को पार कर अन्य ग्रामीणों की मदद से नदी के उस पार खड़ी एंबुलेंस तक उसे पहुंचाया गया. लेकिन समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कांकेर में भारी बारिश में बहा सड़क और पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा !

सालों से पुल की मांग: बता दें कि क्षेत्र के ग्रामीण कई वर्षों से नाला पर पुल की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक वहां पुल नहीं बना है. परिजन और ग्रामीणों द्वारा अपने कंधे और हाथों के सहारे युवक को लेकर नाला पार कराया गया और एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. हालांकि उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद परिजनों में गुस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.