राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित निजी होटल में एक व्यक्ति का शव होटल के कमरा नंबर 15 में फंदे पर लटकता मिला. पुलिस इस केस को सुसाइड और हत्या दोनों एंगल से जोड़कर देख रही है. अभी पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है कि आखिर युवक की हत्या हुई है या उसने सुसाइड किया है. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: धमतरी में बूढ़ी सास ने बहू के खिलाफ क्यों दर्ज कराया केस, जानिए ?
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि "तिल्दा नेवरा निवासी युवक संतोष छाबड़िया, निजी होटल के कमरा नंबर 15 में रुके थे. दोपहर में खाना खा कर रूम में गए. जिसके बाद शाम 5:30 बजे जब होटल के मालिक ने रूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने जब रूम का दरवाजा तोड़ा वो युवक की लाश फंदे पर झूलती मिली. मौके पर पुलिस ने युवक के परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."