ETV Bharat / state

Dandi march of Anganwadi workers राजनांदगांव में आंगनबाड़ी वर्कर्स का दांडी मार्च - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. राजनांदगांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने शुक्रवार को अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई मार्गों से होकर दांडी यात्रा निकाली और सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की.

Etv Bharat
राजनांदगांव में आंगनबाड़ी वर्कर्स का दांडी मार्च
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:34 PM IST

राजनांदगांव : कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया है. आंगनबाड़ी वर्कर्स वेतन वृद्धि, नियमितीकरण,घोषणापत्र में किए गए वादों सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. वहीं आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अनोखे रूप से प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

महात्मा गांधी की तर्ज पर दांडी यात्रा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही तरह दांडी यात्रा निकाली. महात्मा गांधी बनकर शहर के मार्गो से होते हुए दांडी यात्रा निकाली गई. प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की बात कही गई. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगों को लेकर प्रतिदिन प्रदर्शन करने की बात कही गई है. बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. प्रदेश सरकार के खिलाफ भी इस दौरान जमकर नारेबाजी की जा रही है. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने आवाज बुलंद की है.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में बीजेपी ने किया चक्काजाम

अलग अलग तरह से कर रहे हैं प्रदर्शन :आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रदर्शन किया जा रहा है. बीते दिनों थाली बजाकर,होली खेल कर प्रदर्शन किया गया. वहीं आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने दांडी यात्रा निकालकर अपनी 6 सूत्री मांगों को पूरा करने सरकार से अपील की है. इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी समय में और उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायकों ने दी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल से आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. फिलहाल अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन कब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांगों को पूरा करती है और कब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहता है.

राजनांदगांव : कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किया है. आंगनबाड़ी वर्कर्स वेतन वृद्धि, नियमितीकरण,घोषणापत्र में किए गए वादों सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. वहीं आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अनोखे रूप से प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.

महात्मा गांधी की तर्ज पर दांडी यात्रा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ही तरह दांडी यात्रा निकाली. महात्मा गांधी बनकर शहर के मार्गो से होते हुए दांडी यात्रा निकाली गई. प्रदेश सरकार से मांगों को पूरा करने की बात कही गई. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगों को लेकर प्रतिदिन प्रदर्शन करने की बात कही गई है. बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है. प्रदेश सरकार के खिलाफ भी इस दौरान जमकर नारेबाजी की जा रही है. 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने आवाज बुलंद की है.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में बीजेपी ने किया चक्काजाम

अलग अलग तरह से कर रहे हैं प्रदर्शन :आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर प्रदर्शन किया जा रहा है. बीते दिनों थाली बजाकर,होली खेल कर प्रदर्शन किया गया. वहीं आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने दांडी यात्रा निकालकर अपनी 6 सूत्री मांगों को पूरा करने सरकार से अपील की है. इसके साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी समय में और उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायकों ने दी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल से आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. फिलहाल अब देखना यह होगा कि शासन-प्रशासन कब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की मांगों को पूरा करती है और कब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.