ETV Bharat / state

राजनांदगांव: एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, चिंता में स्वास्थ्य विभाग

कोरोना ने पूरी दुनिया में तहलका मचाकर रखा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है. राजनांदगांव गांव में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:12 PM IST

rajnandgaon covid hospital
राजनांदगांव में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

राजनांदगांव: शहर में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बढ़ती ही जा रही है. जिसका खामियाजा लोग अपनी जान देकर चुका रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में तकरीबन 100 लोगों ने वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है. बावजूद इसके लोग इस बीमारी को लेकर सचेत नजर नहीं आ रहे हैं.

29 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और आज 28 अक्टूबर को मौत का आंकड़ा 100 पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 129 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वहीं मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने से अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंता में दिखाई दे रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है.

लगातार बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या

हालांकि लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाही के चलते लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में अबतक कुल 11 हजार 843 केस आ चुके हैं. इनमें से 10 हजार 376 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 361 हो गई है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 100 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अबतक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ा है.

पढ़ें: ठंड में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

129 नए कोरोना मरीजों की पहचान


कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 221 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की लापरवाही और शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. कोरना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण इलाके में जागरूकता लाने की जरूरत है. बढ़ती ठंड के साथ ही कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारना शुरू करेगा. लिहाजा वैक्सीन आने तक एकमात्र बचाव ही उपाय है.

ठंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना संक्रमण

वायरस का प्रभाव ठंडी या सूखी जलवायु में ज्यादा होता है. ठंड के मौसम में सूरज का तापमान भी कम होता है, जिससे विटामिन डी का स्तर कम हो जाता है, जो हमारी इम्युनिटी को प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें: कोविड केयर: होम आइसोलेशन की व्यवस्था में दुर्ग फर्स्ट, चौथे नंबर पर रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार को 2 हजार 46 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 79 हजार 654 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 693 है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 881 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 79 हजार 654
  • कुल डिस्चार्ज - 1 लाख 56 हजार 80
  • एक्टिव केस - 21 हजार 693
  • कुल मौतें - 1 हजार 881

राजनांदगांव: शहर में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बढ़ती ही जा रही है. जिसका खामियाजा लोग अपनी जान देकर चुका रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में तकरीबन 100 लोगों ने वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है. बावजूद इसके लोग इस बीमारी को लेकर सचेत नजर नहीं आ रहे हैं.

29 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और आज 28 अक्टूबर को मौत का आंकड़ा 100 पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 129 मरीज पॉजिटिव मिले थे. वहीं मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंचने से अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंता में दिखाई दे रहे हैं. पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है.

लगातार बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या

हालांकि लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन लापरवाही के चलते लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में अबतक कुल 11 हजार 843 केस आ चुके हैं. इनमें से 10 हजार 376 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 361 हो गई है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 100 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अबतक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ा है.

पढ़ें: ठंड में बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा, ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

129 नए कोरोना मरीजों की पहचान


कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट में 221 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की लापरवाही और शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. कोरना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण इलाके में जागरूकता लाने की जरूरत है. बढ़ती ठंड के साथ ही कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारना शुरू करेगा. लिहाजा वैक्सीन आने तक एकमात्र बचाव ही उपाय है.

ठंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना संक्रमण

वायरस का प्रभाव ठंडी या सूखी जलवायु में ज्यादा होता है. ठंड के मौसम में सूरज का तापमान भी कम होता है, जिससे विटामिन डी का स्तर कम हो जाता है, जो हमारी इम्युनिटी को प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

पढ़ें: कोविड केयर: होम आइसोलेशन की व्यवस्था में दुर्ग फर्स्ट, चौथे नंबर पर रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर दिन एक हजार से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार को 2 हजार 46 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 79 हजार 654 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 हजार 693 है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 881 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कुल पॉजिटिव मरीज - 1 लाख 79 हजार 654
  • कुल डिस्चार्ज - 1 लाख 56 हजार 80
  • एक्टिव केस - 21 हजार 693
  • कुल मौतें - 1 हजार 881
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.