राजनांदगांव: बेमौसम बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. तेज बारिश के कारण दलहन और तिलहन की सैकड़ों एकड़ फसल लगभग बर्बाद हो चुकी है. फसल बर्बाद होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में किसान एक बार फिर सरकार की तरफ मदद की आस लिए देख रहे हैं.
किसानों का कहना है कि, जिला प्रशासन ने इस बार उसने दलहन और तिलहन की फसल लेने के लिए कहा था, अब बेमौसम बारिश के चलते उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को प्रति एकड़ 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान उठाना सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार को उनपर ध्यान देना चाहिए.
'धान की फसल से होता फायदा'
किसानों का कहना है कि अगर वे इस बार भी धान की फसल लेते तो उन्हें प्रति एकड़ करीब 60 हजार रुपये का फायदा होता, लेकिन जिला प्रशासन के सख्त रवैये के चलते उन्हें दलहन और तिलहन की फसल लेनी पड़ी, जिसके कारण उन्हें बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है, 50 लाख हेक्टेयर में किसानों ने प्रशासन की बात मानकर इस साल दलहन और तिलहन की खेती की थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट कर दी है.