ETV Bharat / state

डोंगरगांव में बढ़े महिला अपराध, कहीं रेप तो कहीं नाबालिग लड़कियां लापता, मां-बेटी का भी हुआ यौन शोषण

डोंगरगांव थाना इलाके में नाबालिगों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है. यहां हुई अलग-अलग रेप की घटनाओं में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक घटना में नाबालिग के रेप किया गया था. वहीं अन्य घटना में मां-बेटी के साथ यौन शोषण किया जा रहा था. दोनों ही केस के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

POLICE STATION
डोंगरगांव थाना
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 10:54 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम में तीन दिनों पहले नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार का मामला सामने आया था. इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 वर्षीय आरोपी एस कुमार नजदीक के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. इस दौरान शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ अनाचार भी किया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ACCUSED
आरोपी

पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया था, लेकिन पीड़िता के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी एस कुमार के खिलाफ धारा 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के अंतर्गत केस पंजीबद्ध किया. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.


एक साथ फिर गायब हुई दो मासूम

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की दो मासूम बच्चियों के एक साथ गायब होने की खबर है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो ग्रामों की नाबालिग बच्चियां 29 नवंबर से गायब हैं. दोनों सुबह 11 बजे त्योहार होने पर डोंगरगांव मनिहारी सामान लेने की बात कहकर अपने-अपने घरों से निकली थीं. वहीं देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

पढ़ें- डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामला : राजस्थान के झुंझुनू से एक और आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने डोंगरगांव थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. बता दें कि लापता हुई बच्चियां दो अलग-अलग गांवों की हैं, जो घटना दिनांक को एक ही समय एक ही बहाने से घर से बाहर निकली थीं. जिसके चलते यह कयास लगाया जा रहा है कि इन बच्चियों के गायब होने में एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं.

पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी कर रही जांच

बीते दिनों डोंगरगढ़ क्षेत्र से मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद से इस तरह की घटनाओं से लोगों को डर सताने लगा है. वैसे भी डोंगरगांव थाना क्षेत्र में मासूमों के अपहरण की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं परिजन भी बच्चियों के साथ अप्रिय घटना की आशंका को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं.

मां-बेटी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव पुलिस ने लगभग दो साल पहले मां और बेटी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी महिला के घर ड्राइवर था. आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था, जिसे वायरल करने और पति को भेजने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.

इस काम में उसका एक अन्य साथी तालेश्वर सिन्हा भी उसका साथ देता था, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य नाबालिग आरोपी घटना के बाद अपने गृह राज्य बिहार भाग गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. झारसुगड़ा ओडिशा से उसके मोबाइल के टॉवर लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा.

राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम में तीन दिनों पहले नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार का मामला सामने आया था. इस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 24 वर्षीय आरोपी एस कुमार नजदीक के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. इस दौरान शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ अनाचार भी किया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ACCUSED
आरोपी

पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया था, लेकिन पीड़िता के बयान और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी एस कुमार के खिलाफ धारा 366, 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के अंतर्गत केस पंजीबद्ध किया. इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन दिन के अंदर ही आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.


एक साथ फिर गायब हुई दो मासूम

डोंगरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की दो मासूम बच्चियों के एक साथ गायब होने की खबर है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो ग्रामों की नाबालिग बच्चियां 29 नवंबर से गायब हैं. दोनों सुबह 11 बजे त्योहार होने पर डोंगरगांव मनिहारी सामान लेने की बात कहकर अपने-अपने घरों से निकली थीं. वहीं देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने आसपास पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

पढ़ें- डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामला : राजस्थान के झुंझुनू से एक और आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद बुधवार को परिजनों ने डोंगरगांव थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. बता दें कि लापता हुई बच्चियां दो अलग-अलग गांवों की हैं, जो घटना दिनांक को एक ही समय एक ही बहाने से घर से बाहर निकली थीं. जिसके चलते यह कयास लगाया जा रहा है कि इन बच्चियों के गायब होने में एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं.

पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी कर रही जांच

बीते दिनों डोंगरगढ़ क्षेत्र से मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद से इस तरह की घटनाओं से लोगों को डर सताने लगा है. वैसे भी डोंगरगांव थाना क्षेत्र में मासूमों के अपहरण की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं परिजन भी बच्चियों के साथ अप्रिय घटना की आशंका को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं.

मां-बेटी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

डोंगरगांव पुलिस ने लगभग दो साल पहले मां और बेटी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी महिला के घर ड्राइवर था. आरोपी ने महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाया था, जिसे वायरल करने और पति को भेजने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.

इस काम में उसका एक अन्य साथी तालेश्वर सिन्हा भी उसका साथ देता था, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य नाबालिग आरोपी घटना के बाद अपने गृह राज्य बिहार भाग गया था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. झारसुगड़ा ओडिशा से उसके मोबाइल के टॉवर लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.