राजनांदगांव: डोंगरगांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद यहां शराब दुकानों को बंद करने का आदेश है. वहीं होम डिलीवरी का विकल्प मदिराप्रेमियों को दिया गया है, लेकिन शराब दुकान के कर्मचारी निजी लाभ लेने के लिए काउंटर से ही खुलेआम शराब की बिक्री कर रहे हैं, जबकि ऐसा करना नियमों के खिलाफ है. यह सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक लगातार जारी है. इतना ही नहीं शराब दुकान के आसपास लॉकडाउन की अवधि में लोग खुलेआम शराब का सेवन बेखौफ करते देखे जा सकते हैं.
नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक मदिराप्रेमी ने बताया कि उसे काउंटर से ही आसानी से शराब मिल जाती है, इसके लिए बस थोड़ी रकम ज्यादा देनी पड़ती है.
राशन को न, शराब को मिली खुली छूटी
लॉकडाउन के लिए जारी आदेश में पहले होम डिलीवरी के लिए फ्री होल्ड दिया गया था, लेकिन आदेश के दूसरे दिन ही संशोधित आदेश जारी कर किराना सहित अन्य व्यवसाय को पूरी तरह बंद करने को कहा गया था. जिसके बाद से यहां की दुकानें बंद हैं और जो चोरी-छिपे व्यवसाय कर रहे हैं, उनसे प्रशासन तगड़ा जुर्माना वसूल रहा है.
पढ़ें: लॉकडाउन में शराब दुकान बंद रखने की मांग, व्यापारियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
हालत यह है कि आमजनों को राशन से लेकर मृत्यु क्रियाकर्म तक के सामानों के लिए भटकना पड़ रहा है, जबकि इसके ठीक विपरीत शराब दुकान में खुलेआम शराब बेची जा रही है. इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश की स्थिति है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक एस के द्विवेदी ने बताया कि काउंटर से शराब बिक्री की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर ऐसा हो रहा होगा तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि शहर में बीते एक पखवाड़े में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है और स्थिति यह है कि लगभग सभी वार्डों में संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए SDM वीरेन्द्र सिंह ने गुरुवार को लॉकडाउन का आदेश जारी किया था. डोंगरगांव SDM ने लॉकडाउन के दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया था, लेकिन होम डिलीवरी के लिए छूट दी गई थी. इसमें शराब की दुकानें भी शामिल थीं.