ETV Bharat / state

राजनांदगांव: जिले के हर थाने में तैनात पुलिस जवानों का होगा कोरोना टेस्ट - etv bharat

राजनांदगांव में पुलिस विभाग के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हर थानों में कोरोना टेस्ट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

Police staff corona infected in Rajnandgaon
सभी पुलिसकर्मियों का होगा कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:42 PM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस के फैलाव से स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. आम लोगों के साथ अब पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने वालों के पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमा भी चिंता में पड़ गया हैं.

Police staff corona infected in Rajnandgaon
पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट

पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट

पुलिस विभाग के 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब हर थानों में कोरोना टेस्ट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार को कोतवाली थाना से की गई है. इस दौरान करीब 22 स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है.

विभाग में मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन लगातार फील्ड पर काम कर रहा हैं. इसकी वजह से कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है. पुलिस विभाग में कार्यरत 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

रोजाना 150 से 200 मरीज की पहचान

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन करीब 150 से 200 से अधिक संक्रमित की पहचान हो रही है. ऐसी स्थिति में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाते हुए वायरस के प्रकोप को कम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सफल नहीं हो पाया है.

टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर रोकने की कोशिश

CMHO डॉक्टर मिथिलेश चौधरी का कहना है कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई लोगों में वायरस के लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. इसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी और संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर इसे रोकने की कोशिश की जा रही है.

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस के फैलाव से स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. आम लोगों के साथ अब पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाने वालों के पॉजिटिव आने पर पुलिस महकमा भी चिंता में पड़ गया हैं.

Police staff corona infected in Rajnandgaon
पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट

पुलिस जवानों का कोरोना टेस्ट

पुलिस विभाग के 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब हर थानों में कोरोना टेस्ट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार को कोतवाली थाना से की गई है. इस दौरान करीब 22 स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया है.

विभाग में मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन लगातार फील्ड पर काम कर रहा हैं. इसकी वजह से कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है. पुलिस विभाग में कार्यरत 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

रोजाना 150 से 200 मरीज की पहचान

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन करीब 150 से 200 से अधिक संक्रमित की पहचान हो रही है. ऐसी स्थिति में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाते हुए वायरस के प्रकोप को कम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सफल नहीं हो पाया है.

टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर रोकने की कोशिश

CMHO डॉक्टर मिथिलेश चौधरी का कहना है कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई लोगों में वायरस के लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. इसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी और संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन टेस्टिंग की संख्या बढ़ाकर इसे रोकने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.