ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 112 का रिजल्ट आना बाकी - खैरागढ़ लेटेस्ट न्यूज़

राजनांदगांव जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच खैरागढ़ से अच्छी खबर आई है. खैरागढ़ में करीब 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा अभी 112 लोगों के जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

Corona report of 52 people came negative in Khairagarh
खैरागढ़ में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:48 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर आई है. कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी संपर्क में आए करीब 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Corona report of 52 people came negative in Khairagarh
खैरागढ़ में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

इसके अलावा एक और अच्छी बात यह है कि, खैरागढ़ में बीते तीन दिनों से एक भी कोरोना के मरीज सामने नहीं आया है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

112 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी 112 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अगर इनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है. तो यह खैरागढ़ के बड़ी राहत भरी खबर होगी.

रिपोर्ट का किया जा रहा इंताजार

जानकारी के मुताबिक शहर के तीन संक्रमितों के परिजन समेत संपर्क में आए 50 से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया है. रविवार शाम को जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं ये सभी लोग रिपोर्ट को लेकर चिंतित हैं.

बुधवार को भेजे गए 34 सैंपल

स्वास्थ्य अमले ने बुधवार को भी 34 लोगों का सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा है. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगों के सैंपल शामिल हैं. इस दौरान जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का भी सैंपल लिया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

संपर्क में आने वालों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह

शहर के तीन कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आसोलेशन में रहने की सलाह दी है. लेकिन संक्रमितों में संपर्क में आए लोगाें को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. क्योंकि अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो बड़ी समस्या हो सकती है.

अब तक 20 कोरोना मरीजों की पुष्टि

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 20 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है. वहीं फिलहाल 6 संक्रमितों का इलाज जारी है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर आई है. कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी संपर्क में आए करीब 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Corona report of 52 people came negative in Khairagarh
खैरागढ़ में 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

इसके अलावा एक और अच्छी बात यह है कि, खैरागढ़ में बीते तीन दिनों से एक भी कोरोना के मरीज सामने नहीं आया है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

112 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी 112 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अगर इनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है. तो यह खैरागढ़ के बड़ी राहत भरी खबर होगी.

रिपोर्ट का किया जा रहा इंताजार

जानकारी के मुताबिक शहर के तीन संक्रमितों के परिजन समेत संपर्क में आए 50 से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया है. रविवार शाम को जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं ये सभी लोग रिपोर्ट को लेकर चिंतित हैं.

बुधवार को भेजे गए 34 सैंपल

स्वास्थ्य अमले ने बुधवार को भी 34 लोगों का सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा है. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगों के सैंपल शामिल हैं. इस दौरान जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का भी सैंपल लिया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

संपर्क में आने वालों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह

शहर के तीन कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आसोलेशन में रहने की सलाह दी है. लेकिन संक्रमितों में संपर्क में आए लोगाें को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. क्योंकि अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो बड़ी समस्या हो सकती है.

अब तक 20 कोरोना मरीजों की पुष्टि

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 20 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है. वहीं फिलहाल 6 संक्रमितों का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.