राजनांदगांव: खैरागढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर आई है. कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी संपर्क में आए करीब 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसके अलावा एक और अच्छी बात यह है कि, खैरागढ़ में बीते तीन दिनों से एक भी कोरोना के मरीज सामने नहीं आया है. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
112 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी 112 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अगर इनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आती है. तो यह खैरागढ़ के बड़ी राहत भरी खबर होगी.
रिपोर्ट का किया जा रहा इंताजार
जानकारी के मुताबिक शहर के तीन संक्रमितों के परिजन समेत संपर्क में आए 50 से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया है. रविवार शाम को जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं ये सभी लोग रिपोर्ट को लेकर चिंतित हैं.
बुधवार को भेजे गए 34 सैंपल
स्वास्थ्य अमले ने बुधवार को भी 34 लोगों का सैंपल लेकर रायपुर एम्स भेजा है. इसमें स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगों के सैंपल शामिल हैं. इस दौरान जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वाले लोगों का भी सैंपल लिया गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
संपर्क में आने वालों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह
शहर के तीन कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आसोलेशन में रहने की सलाह दी है. लेकिन संक्रमितों में संपर्क में आए लोगाें को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. क्योंकि अगर इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो बड़ी समस्या हो सकती है.
अब तक 20 कोरोना मरीजों की पुष्टि
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 20 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है, जिसमें से 14 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है. वहीं फिलहाल 6 संक्रमितों का इलाज जारी है.