राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील पर कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया गया और अलग-अलग तरीके से लोग हौसला भी बढ़ा रहे हैं. कभी ताली और थाली बजाकर, तो कभी दीया जलाकर, तो कभी फूल बरसाकर सब इन योद्धाओं को सलाम कर रहे हैं. डोंगरगढ़ विकासखण्ड के गांव लाल बहादुर नगर में आकाश महिला समूह और विद्यार्थी कल्याण संस्थान के बैनर तले कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया गया.
कोरोना की इस लड़ाई में डॉक्टर, पुलिस, शिक्षक, जवान, स्वाथ्यकर्मी, सफाईकर्मी आदि लोग दिन रात मेहनत करके हम सबके लिए काम कर रहे हैं. ऐसे योद्धाओं का सम्मान किया जाना एक सुखद पल है. इसी उद्देश्य से लालबहादुर नगर में पुष्पा सिन्हा के नेतृत्व में सभी कोरोना फाइटर्स की आरती उतारी गई.
पढ़ें : WORLD RED CROSS DAY: जरूरतमंदों का सहारा है रेड क्रॉस सोसायटी
हमारे लिए जान पर खेल रहे कोरोना योद्धा
कोरोना फाइटर्स को भारतीय बैच लगाया गया. साथ में तिलक लगाकर श्रीफल भेंट किया गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि, 'कोरोनाकाल में इस महामारी से हम सब जूझ रहे है. इस संकटकाल में देश में ऐसे अनेक योद्धा हैं, जो अपनी जान को भी जोखिम में डाल कर दूसरे के लिए काम कर रहे हैं. इस लिए हम लोगो का भी अपना फर्ज है कि हम इनके सम्मान में कुछ करें. बस इसी उद्देश्य को लेकर एक छोटा सा प्रयास किया गया है'.
कोविड 19 जैसी खतरनाक महामारी से देश में जहां 50 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं प्रदेश में आंकड़ा 59 है. इसमें से 38 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 21 एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज एम्स में जारी है.