ETV Bharat / state

राजनांदगांव में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता - राजनांदगांव में कोरोना के केस

राजनांदगांव में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिले में रविवार को कोरोना के 73 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अंबागढ़ चौकी और डोंगरगढ़ से कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.

corona cases growing very rapidly in rajnandgaon
राजनांदगांव में तेजी से फैलता कोरोना
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:13 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में भी कोरोना के रोजाना 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लोगों को समझाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, बावजूद इसके कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कोरोना के 30 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

जैसे-जैसे मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो ठंड में कोरोना वायरस से बचकर रहने की ज्यादा जरूरत है. जिले में अब तक कोरोना के 15 हजार 725 केस आ चुके हैं. इनमें 14 हजार 080 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 511 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 134 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. त्योहारों के बाद तेजी से संक्रमण बढ़ा है.

पढ़ें: बिलासपुर: कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार,सेंट्रल गाइडलाइंस का इंतजार

आज फिर 73 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में 73 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के 2 ब्लॉक में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. अंबागढ़ चौकी और डोंगरगढ़ से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी इन दोनों ब्लॉक में टेस्टिंग बढ़ा दी है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है, इसके कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की घंटी है, इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक हों और घर से बाहर निकलते वक्त शासन की गाइडलाइन का पालन करें.

पढ़ें: 8 दिनों में 400 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान, लापरवाही के कारण बढ़ रहे केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को राज्य में 1,324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 18 लोगों की जान इस वायरस से गई है.

सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,195 है. बीजापुर में सबसे कम 12 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, ताकि राज्य में मृत्यु दर कम किया जा सके.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20 % है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 90.52 % है.
जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर186346526
बिलासपुर103014883
दुर्ग169019228
राजनांदगांव73115485
बालोद10606850
बेमेतरा2613750
कबीरधाम2814913
धमतरी3306138
बलौदाबाजार5717091
महासमुंद3526002
गरियाबंद2303456
रायगढ़104518290
कोरबा63113341
जांजगीर-चांपा118115649
मुंगेली1403542
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही40776
सरगुजा3005867
कोरिया2103783
सूरजपुर4704269
बलरामपुर3202712
जशपुर802622
बस्तर1207184
कोंडागांव1904277
दंतेवाड़ा1815503
सुकमा303588
कांकेर1915325
नारायणपुर101864
बीजापुर203834
अन्य2 0384
टोटल13248237322

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में भी कोरोना के रोजाना 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लोगों को समझाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, बावजूद इसके कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कोरोना के 30 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

जैसे-जैसे मौसम में ठंडक बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की मानें तो ठंड में कोरोना वायरस से बचकर रहने की ज्यादा जरूरत है. जिले में अब तक कोरोना के 15 हजार 725 केस आ चुके हैं. इनमें 14 हजार 080 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 511 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 134 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. त्योहारों के बाद तेजी से संक्रमण बढ़ा है.

पढ़ें: बिलासपुर: कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार,सेंट्रल गाइडलाइंस का इंतजार

आज फिर 73 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में 73 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के 2 ब्लॉक में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं. अंबागढ़ चौकी और डोंगरगढ़ से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी इन दोनों ब्लॉक में टेस्टिंग बढ़ा दी है.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है, इसके कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की घंटी है, इसलिए जरूरी है कि लोग जागरूक हों और घर से बाहर निकलते वक्त शासन की गाइडलाइन का पालन करें.

पढ़ें: 8 दिनों में 400 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान, लापरवाही के कारण बढ़ रहे केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार को राज्य में 1,324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 18 लोगों की जान इस वायरस से गई है.

सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,195 है. बीजापुर में सबसे कम 12 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, ताकि राज्य में मृत्यु दर कम किया जा सके.

  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.20 % है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 90.52 % है.
जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर186346526
बिलासपुर103014883
दुर्ग169019228
राजनांदगांव73115485
बालोद10606850
बेमेतरा2613750
कबीरधाम2814913
धमतरी3306138
बलौदाबाजार5717091
महासमुंद3526002
गरियाबंद2303456
रायगढ़104518290
कोरबा63113341
जांजगीर-चांपा118115649
मुंगेली1403542
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही40776
सरगुजा3005867
कोरिया2103783
सूरजपुर4704269
बलरामपुर3202712
जशपुर802622
बस्तर1207184
कोंडागांव1904277
दंतेवाड़ा1815503
सुकमा303588
कांकेर1915325
नारायणपुर101864
बीजापुर203834
अन्य2 0384
टोटल13248237322
Last Updated : Dec 1, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.