राजनांदगांव: देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. प्रदेश के राजनांदगांव जिले में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं. कोरोना संक्रमण के जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना की जांच और भी तेजी से की जा रही है.
43 सब सेंटर खोले गए: राजनांदगांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 43 सब सेंटर का गठन किया गया है. इसके साथ ही दो मोबाइल मेडिकल टीम भी गठित की गई है, जिसके माध्यम से कोविड-19 जांच की जा रही है. राजनांदगांव शहर में जिला अस्पताल, शंकरपुर पीएससी, लखोली सहित कई जगहों पर कोविड-19 की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: World Health Day 2023 : कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था
बॉर्डर वाले इलाकों में हो रही जांच: राजनांदगांव के बॉर्डर इलाकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी स्वास्थ विभाग समय-समय पर कोरोना जांच कर रहा है. जिले में हर दिन लगभग 150 से 200 लोगों की जांच की जा रही है.
39 एक्टिव मरीज: जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक बसोड़ ने बताया कि जिले में वर्तमान में 39 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना से निपटने के लिए 43 सब सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है. संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट भी किया जा रहा है. गंभीर हालत होने पर ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. जिले में अब तक कोविड से 570 लोगों की मौत हो चुकी है.