ETV Bharat / state

प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद, लाठीचार्ज के बाद SDOP को मांगनी पड़ी माफी

मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दोनों समिति के कुछ सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई है.

एसडीओपी ने मांगी माफी
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 9:53 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव में फव्वारा चौक पर मंगलवार रात दो समितियों के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.

एसडीओपी ने मांगी माफी

चक्काजाम हटाने पहुंची पुलिस और लोगों के बीच झूमाझटकी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की ओर से किए लाठीचार्ज में 4 लोगों को गंभीर चोट आई है, लाठी लगने से एक युवक का सिर फट गया है, जिसकी हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद

  • कुम्हार पारा दुर्गा समिति के साथ एक और समिति ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान झांकी निकाली थी.
  • इस दौरान फव्वारा चौक पर दोनों समिति के कुछ सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
  • इसके बाद दोनों समिति के कुछ सदस्य हंगामा करने लगे.
  • हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

स्टेट हाइवे को किया जाम

  • पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध और दूसरी समिति के सदस्यों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुम्हार पारा दुर्गा समिति के सदस्यों ने दूसरी समिति के सदस्यों से माफी मांगने की मांग करते हुए स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.
  • इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों में फिर से कहा सुनी हो गई.
  • जिसपर पुलिसकर्मियों ने दोबारा लाठीचार्ज कर दिया.

एसडीओपी ने मांगी माफी
दोबारा हुए लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी. जिसके बाद हालात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. जानकारी मिलने पर SDOP ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से माफी मांगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की लाठीचार्ज में घायल लोगों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान हालात को काबू में लाने के लिए राजनांदगांव से भी अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में फव्वारा चौक पर मंगलवार रात दो समितियों के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.

एसडीओपी ने मांगी माफी

चक्काजाम हटाने पहुंची पुलिस और लोगों के बीच झूमाझटकी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की ओर से किए लाठीचार्ज में 4 लोगों को गंभीर चोट आई है, लाठी लगने से एक युवक का सिर फट गया है, जिसकी हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद

  • कुम्हार पारा दुर्गा समिति के साथ एक और समिति ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान झांकी निकाली थी.
  • इस दौरान फव्वारा चौक पर दोनों समिति के कुछ सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
  • इसके बाद दोनों समिति के कुछ सदस्य हंगामा करने लगे.
  • हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

स्टेट हाइवे को किया जाम

  • पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध और दूसरी समिति के सदस्यों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुम्हार पारा दुर्गा समिति के सदस्यों ने दूसरी समिति के सदस्यों से माफी मांगने की मांग करते हुए स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.
  • इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों में फिर से कहा सुनी हो गई.
  • जिसपर पुलिसकर्मियों ने दोबारा लाठीचार्ज कर दिया.

एसडीओपी ने मांगी माफी
दोबारा हुए लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी. जिसके बाद हालात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. जानकारी मिलने पर SDOP ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से माफी मांगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की लाठीचार्ज में घायल लोगों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान हालात को काबू में लाने के लिए राजनांदगांव से भी अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.

Intro:राजनांदगांव. डोंगरगांव ब्लॉक मुख्यालय में मंगलवार की रात नगर वासियों के लिए काली रही दो समितियों के बीच हुई नोकझोंक को लेकर पुलिस ने एकाएक लाठीचार्ज कर दिया जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों को छोटे आई इनमें से चार लोगों को गंभीर चोटे आई हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है.
राजनांदगांव जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित डोंगरगांव ब्लॉक के फुव्वारा चौक पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साए लोगों ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था गुस्साई भीड़ पुलिसकर्मियों के द्वारा महिलाओं से दुर्व्यवहार को लेकर नाराज थी पुलिस और लोगों के बीच हुई झूमा झटकी के बाद अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया लाठीचार्ज में 4 लोगों को गंभीर चोट आई है जिनमें एक युवक का सिर फट गया है। दरअसल दो समितियों के युवाओं के बीच हुई नोकझोंक को लेकर के कुम्हार पारा की दुर्गा समिति के सदस्यों ने नोकझोंक करने वाले समिति के सदस्यों से माफी की डिमांड करते हुए स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया यह बात पुलिस को इतनी नागवार गुजरी की देखते ही देखते पुलिस ने चक्का जाम कर रहे महिलाएं और समिति के सदस्यों पर लाठीचार्ज कर दिया इसके चलते भीड़ और भी आक्रोशित हो गई पुलिस ने कुछ महिलाओं को सड़क से उठाकर दूर झटक दिया इस बात से समिति के सदस्य काफी नाराज हुए समिति के सदस्यों का आरोप था कि बदसलूकी करने वाले समिति के सदस्यों पर पुलिस कार्रवाई ना कर उन पर ही लाठीचार्ज कर रही है.

Body:मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने मांगी भीड़ से माफी
गुस्साई भीड़ पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन करने से नहीं चूक रही थी देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई इस बात की खबर पुलिस के आला अधिकारियों के लगते ही मौके पर एसडीओपी पहुंचे जहां उन्होंने भीड़ के समक्ष सार्वजनिक रूप से लोगों से माफी भी मांगी इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ पुलिस ने लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक के कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है.

Conclusion:राजनांदगांव से बुलानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स
गुस्साई भीड़ को देखते हुए डोंगरगांव थाना प्रभारी ने राजनांदगांव से अतिरिक्त फोर्स लगाकर मौके पर तैनात कर ली थी तक़रीबन 2 घंटे तक चले इस चक्का जाम में एसडीओपी के समझाइश के बाद ही लोग शांत हुए. लाठीचार्ज में भूपेंद्र पाँड़े, सोनउ, बलिराम, संतोष पाड़े को गंभीर चोटे आई है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.