राजनांदगांव: डोंगरगांव में फव्वारा चौक पर मंगलवार रात दो समितियों के बीच तीखी नोक-झोंक के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
चक्काजाम हटाने पहुंची पुलिस और लोगों के बीच झूमाझटकी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की ओर से किए लाठीचार्ज में 4 लोगों को गंभीर चोट आई है, लाठी लगने से एक युवक का सिर फट गया है, जिसकी हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद
- कुम्हार पारा दुर्गा समिति के साथ एक और समिति ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान झांकी निकाली थी.
- इस दौरान फव्वारा चौक पर दोनों समिति के कुछ सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
- इसके बाद दोनों समिति के कुछ सदस्य हंगामा करने लगे.
- हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
स्टेट हाइवे को किया जाम
- पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध और दूसरी समिति के सदस्यों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुम्हार पारा दुर्गा समिति के सदस्यों ने दूसरी समिति के सदस्यों से माफी मांगने की मांग करते हुए स्टेट हाइवे को जाम कर दिया.
- इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों में फिर से कहा सुनी हो गई.
- जिसपर पुलिसकर्मियों ने दोबारा लाठीचार्ज कर दिया.
एसडीओपी ने मांगी माफी
दोबारा हुए लाठीचार्ज से गुस्साई भीड़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगी. जिसके बाद हालात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई. जानकारी मिलने पर SDOP ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से माफी मांगी. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस की लाठीचार्ज में घायल लोगों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान हालात को काबू में लाने के लिए राजनांदगांव से भी अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.