डोंगरगांव/ राजनांदगांव: जिले के कन्हारपुरी गांव में रेत परिवहन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर विवाद हो गया. चांदों में स्थित रेत खदान राजनांदगांव के किसी ठेकेदार के नाम पर स्वीकृत हुई है. जिसके लेनदेन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेता आमने-सामने आ गए हैं
कन्हारपुरी में शुक्रवार देर रात यह विवाद शुरू हुआ जो शनिवार सुबह तक चला. अवैध रेत परिवहन की बात को लेकर बीजेपी के एक जनप्रतिनिधि ने खदानों से रेत लेकर आ रही गाड़ियों को गांव के चौराहे पर रोक दिया था. जिसकी सूचना मिलते ही कुमर्दा मंडल के बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंच गए.
बीजेपी नेताओं ने रोके ट्रक
वहीं दूसरी ओर रेत का ट्रक रोके जाने को लेकर कांग्रेस के जिला स्तर के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे गए. दोनों पक्षों में पहले जमकर विवाद और तू-तू, मैं-मैं की स्थिति बन गई. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई थी. विवाद के दौरान छुरिया क्षेत्र के नायब तहसीलदार राधाकृष्ण बंजारे और डोंगरगांव पुलिस भी पहुंची. जहां मौके से एक रेत से भरे वाहन को जब्त किए जाने की खबर है.
कांग्रेस नेताओं पर खनन कराने का आरोप
बीजेपी नेता हीरेंद्र साहू ने बताया कि कांग्रेस नेता खदान से अवैध रेत का उत्खनन करवा रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने विरोध जताया है. इस मामले को लेकर कुमर्दा मंडल के बीजेपी पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन अपर कलेक्टर और खनिज विभाग को सौंपा है.