राजनांदगांव: नेशनल हाईवे 53 सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेकवा के पास हुए आरक्षक की हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गई है. आरोपी दानिश खान उम्र 22 वर्ष निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर द्वारा पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. आरक्षक की हत्या के बाद पुलिस टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही थी. पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी खंगाला जा रहा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक को उसके कार में बैठे हुए संदेही के साथ पहचान हुई. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार किया गया.Constable Murder Mystery solved in Rajnandgaon
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूला: पूछताछ में आरोपी द्वारा मृतक के साथ उसके कार में पहले शराब सेवन कर पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई.आरोपी और मृतक पूर्व परिचित थे. रात में दोनों ने एक साथ पहले शराब पी. उसके बाद आरोपी द्वारा अपने उधार दिए गए पैसे की मांग की गई. जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोपी दानिश खान द्वारा कार की पिछली सीट पर मोबाइल चार्जर के केबल से मृतक के गर्दन में फंसाकर गला घोट दिया गया, जिससे आरक्षक की मौत हो गई. आरोपी द्वारा आरक्षक को वहीं छोड़ उसकी कार को शहर के भगत सिंह चौक के पास छोड़ दिया गया. आरोपी की निशानदेही पर मृतक के कार और घटना में प्रयुक्त केबल को जप्त कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है . राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (Rajnandgaon SP Prafulla Kumar Thakur) ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया.
गिरफ्त में आरोपी: आरक्षक के अंधे कत्ल की गुत्थी में पूरा मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ है. आरोपी द्वारा मृतक आरक्षक को ₹5000 दिए गए थे. उसी को वापस मांगने को लेकर पूरा विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी द्वारा मृतक आरक्षक संतोष यादव की गला घोटकर हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.