राजनांदगांव: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों में किए जा रहे वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध धरना प्रदर्शन किया. विधायक भुनेश्वर बघेल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के खिलाफ साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान डोंगरगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, तो वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता ने इस पर पलटवार किया है.
डोंगरगांव में कोरोना से बचाव की व्यवस्था नहीं, लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
विधायक भुनेश्वर बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल की दाम बढ़ा रही है, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार को आम जनता की ओर ध्यान देने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्यों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके खिलाफ वह सभी कार्यकर्ता साइकिल से विरोध कर रहे हैं. इधर धरना प्रदर्शन के बारे में मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी नेता विजेंद्र ठाकुर ने धरना को ढकोसला करार दिया. बीजेपी नेता ने राज्य सरकार पर लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
डोंगरगांव में 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 91 लोगों के भेजे गए सैंपल
साइकिल रैली के दौरान विधायक भुनेश्वर बघेल रहे मौजूद
बता दें कि इस दौरान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें इंडेन गैस एजेंसी, खैरागढ़ रोड पेट्रोल पंप, महावीर पारा पेट्रोल पंप, कालका पारा पेट्रोल पंप, भगतसिंह चौक, भंडारी चाल थाना चौक और बस स्टैंड समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. साइकिल रैली के दौरान विधायक भुनेश्वर बघेल, ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, नपा अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, विधायक निवास से समस्त धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे.