राजनांदगांव: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 138वीं स्थापना दिवस नजदीक है. महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस की महारैली आयोजित है. जिसकी तैयारी को लेकर राजनांदगांव में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव शामिल हुए. कांग्रेस की स्थापना दिवस पर नागपुर में "है तैयार हम" महारैली से पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फुंकेगी.
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित कांग्रेस की महारैली के आयोजन को लेकर राजनांदगांव में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी डॉ चंदन यादव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह राजनांदगांव भीा शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारी की बैठक लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार करने और विधानसभा चुनाव की समीक्षा की.
"कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नागपुर में महारैली की जा रही है. जिससे लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी है. इस संबंध में राजनांदगांव जिले के कांग्रेसी पदाधिकारी की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं." - डॉ चंदन यादव, कांग्रेस सह प्रभारी, छत्तीसगढ़
कांग्रेस की महारैली को लेकर दिए दिशानिर्देश: राजनांदगांव शहर के सतनाम भवन सभागार में कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कांग्रेसी विधायकों सहित कांग्रेसी पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस की नागपुर रैली के संबंध में राजनंदगांव कांग्रेस पदाधिकारी की जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने इस महारैली में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शामिल करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.